सागर। पंडित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत अल्प अवधि प्रशिक्षण रोजगार में चित्रकला, गायन तथा सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण असरार अहमद ,सलमा खान तथा बलविंदर सिंह के द्वारा दिए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ सरोज गुप्ता प्राचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि रोजगार युवाओं की प्राथमिकता है जिसे प्राप्त करने में प्रशिक्षण सहायता करते है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लीगल राइट काउंसिल ऑफ़ इंडिया की प्रदेशअध्यक्ष श्रीमती अनु शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु के प्रति समर्पण जीवन में सफलता का प्रमाण है जैसा कि स्वामी विवेकानंद जी के साथ रहा ।जीवन में सफलता भौतिक संसाधनों से नहीं होती बल्कि चरित्र की प्रधानता से होती है। गुरुओं के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण से आपको दीक्षा भी मिलेगी साथ ही रोजगार का मार्ग भी प्रशस्त होगा।
जीवन में सफलता भौतिक संसाधनों से नहीं होती बल्कि चरित्र की प्रधानता से होती है- अनु शैलेंद्र जैन
Published on
जीवन में सफलता भौतिक संसाधनों से नहीं होती बल्कि चरित्र की प्रधानता से होती है- अनु शैलेंद्र जैन
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रकाश चौबे ने कहा डिग्री के साथ महाविद्यालय में रोजगार प्रशिक्षण का कोर्स चलाया जा रहा हैं वह न केवल आज की आवश्यकता है बल्कि स्वावलंबन के क्षेत्र में अच्छी पहल है ।महाविद्यालय परिवार सॉफ्टवेयर स्किल्स के विषय में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें ऐसी मेरी इच्छा है। कोरोना काल में सागर के लिए देवदूत बने विशिष्ट अतिथि डॉ मनीष जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि मैने महाविद्यालय में आकर देखा की दिवाले भी बोलती है क्योंकि इन दीवारों पर विद्यार्थियों द्वारा की गई हजारों पेंटिंग्स एवं सनातन ऋषियों के चित्र हुए है जिनसे यह दिवाले बोल रही हैं । शिक्षा से चरित्र निर्माण के साथ रोजगार सृजन भी होना चाहिए। जो इतिहास के गौरव को आत्मसात करता है वही जीवन में आगे बढ़ता है। प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने कहा कि हाथ पैर होना प्रभु की कृपा नहीं है यदि इन हाथ पैरों को हम सही दिशा में ले जा रहे हैं यह प्रभु की कृपा है। स्वच्छता से स्वस्थ हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में स्वदेशी से स्वावलंबन विषय पर आयोजित सेमिनार पुस्तिका का विमोचन तथा अल्प अवधि रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र का वितरण सम्मानीय मंच द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमर कुमार जैन जिला नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना तथा आभार डॉ प्रतिभा जैन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ संगीता मुखर्जी, अभिलाषा जैन डॉ रेणु सोलंकी, सुरेन्द्र यादव,शैलेंद्र राजपूत, वरुण यादव, डॉसंदीप सबलोक, डाभानुप्रिया शहर महाविद्यालय परिवार के साथ 300 विद्यार्थी उपस्थित थे।

