हॉरर फिल्म ‘मायरा’ की शूटिंग बनी विवाद की वजह, मारपीट का केस दर्ज, कलेक्टर तक पहुँची शिकायत
सागर। शहर में बनाई जा रही हॉरर फिल्म मायरा की शूटिंग के दौरान उपजे विवाद ने अब कानूनी और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर तूल पकड़ लिया है। एक ओर फिल्म डायरेक्टर की शिकायत पर मोतीनगर थाने में मारपीट और धमकी का प्रकरण दर्ज किया गया है, वहीं दूसरी ओर शूटिंग से जुड़े एक अन्य पक्ष ने कलेक्टर को विस्तृत शिकायती पत्र सौंपकर भुगतान, सुरक्षा और शूटिंग अनुमति से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों शिकायतों के सामने आने के बाद मामला पूरी तरह विवादित हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी ताहिर हुसैन पिता सुल्तान कुरणे (49) निवासी 1366-ए वार्ड, ताराबाई रोड, शिवाजी पेठ, कोल्हापुर (महाराष्ट्र) हाल निवासी मंगलगिरी धर्मशाला, अंबेडकर वार्ड, सागर, पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने मोतीनगर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1 बजे वह अपने दोस्त विक्रम सिंह निवासी लक्ष्मीपुरा वार्ड के साथ मंगलगिरी कैंटीन के पास फिल्म मायरा की शूटिंग कर रहे थे।इसी दौरान अक्कू उर्फ अकरम खान एवं असलम खान निवासी शुक्रवारी टोरी, सागर, मौके पर पहुंचे और गाड़ी के किराए के लेन-देन को लेकर विवाद करने लगे। फरियादी के अनुसार दोनों ने गाली-गलौज की और विरोध करने पर लात-घूंसे से मारपीट की, जिससे उन्हें गाल, सीना और हाथों में अंदरूनी चोटें आईं। घटना के समय मौके पर मौजूद धनंजय एमकर, शिरीष उधाडे एवं फिल्म यूनिट के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि जाते समय दोनों व्यक्तियों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

