सागर। थाना राहतगढ क्षेत्रांतर्गत दिनाँक 23-24.01.2025 की दरमियानी रात्रि मे डायल 112 को झगडे का इवेंट मिलने पर थाना राहतगढ से डायल 112 मे लगे सउनि. हरिनारायण दुबे एवं रात्रि गश्त अधिकारी सउनि. रामसिंह इवेंट अटेंड करने पहुँचे।

पुलिस के अनुसार पुलिस की गाडी देखकर दो मोटर साईकिलो पर सवार लोग अपनी अपनी मोटर साईकिल को लेकर भागने लगे जिसमे एक मोटर साईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति अपने हाथ मे लूट एवं चोरी के माल के साथ गिर पडा जिससे पूछताछ पर अपना नाम धनसींग उर्फ छोटू पिता दशरथ पटैल उम्र 21 साल निवासी सेमरा गोपालमन थाना जैसीनगर का होना बताया और अपने तीन अन्य साथियो के साथ ग्राम रायखेडी में हथियार लेकर घर मे उपस्थित लोगो के साथ मारपीट कर भय दिखाकर घर मे रखे नगद रूपये एवं सोने चांदी के जेवर लूट लेना बताया जो आरोपी धनसींग उर्फ छोटू पटैल के पास मिले एक प्लास्टिक की बोरी मे रखी बाल्टी खोलकर देखने पर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये प्राप्त किये जिस पर थाना राहतगढ को डायल 112 मे लगे अधिकारी द्वारा सूचना दी

जिस पर पुलिस अधीक्षक विकाश शहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीओपी राहतगढ योगेन्द्र सिंह भदौरिया एवं थाना प्रभारी राहतगढ निरी. मुकेश सिंह ठाकुर को त्वरीत कार्यवाही हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया गया, जिसमे एसडीओपी राहतगढ एवं थाना प्रभारी राहतगढ द्वारा अलग अलग टीमो का गठन कर अन्य आरोपियो की तलाश एवं लूट एवं चोरी किये गये मशरूका को जप्त करने के लिये गठित की गई जिसमे अभी तक लूट का सामान सोने चांदी के जेवरात एवं नगद रूपये जप्त किया गया जिसमे नगद रूपये 05 लाख 58000 रूपये एवं सोना एवं चांदी के जेवरात की वर्तमान बाजारू कीमत अनुसार कुल मशरूका करीबन 55 लाख रूपये का बरामद किया गया है। उक्त घटना मे अन्य तीन आरोपियो की तलाश के लिये लगातार टीमे रवाना की गई है।
सराहनीय भूमिका-
एसडीओपी राहतगढ योगेन्द्र सिंह भदौरिया, निरी. मुकेश सिंह ठाकुर थाना प्रभारी राहतगढ, सउनि. हरिनारायण दुबे, सउनि. रामसिंह, प्र. आर. मणिशंकर मिश्रा, प्र आर. रंजीत सिंह, प्र. आर. राजा दांगी, प्र.आर. रमेश कुमार, आर. देवेश सिकरवार, आर. वैभव शुक्ला, आर. केशलाल मार्को, आर. अभिषेक रघुवंशी, आर, अजय कंसाना, आर, मुनेन्द्र तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

