सागर पुलिस की जनहित एडवाइजरी : चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें — जान है तो जहान है
सागर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा के दौरान चाइनीज/नायलॉन मांझे का अवैध उपयोग कई बार गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। यह मांझा टूटकर हवा में उड़ते हुए सड़कों पर आ जाता है, जिससे विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों के गले, चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर कट लगने, स्थायी चोटें आने तथा कई मामलों में मौत तक हो चुकी है। यह केवल गैरकानूनी ही नहीं, बल्कि अत्यंत जानलेवा भी है।
अपील है कि चाइनीज मांझा न स्वयं उपयोग करें, न किसी को करने दें।
यदि कोई व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचता या उपयोग करता दिखाई दे, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को डायल 112 या सागर पुलिस कंट्रोल रूम को दें। आपकी सूचना किसी की जान बचा सकती है।
चाइनीज मांझा क्यों है खतरनाक ?
यह मांझा अत्यंत तेज व मजबूत होता है, जो मानव त्वचा को क्षणभर में काट सकता है।
टूटकर हवा में उड़ते हुए सड़क पर फैल जाता है, जिससे बाइक सवार अचानक इसकी चपेट में आ जाते हैं।
कई घटनाओं में गला कटने से निर्दोष लोगों की मृत्यु तक हो चुकी है।
यह मांझा पर्यावरण, पक्षियों एवं पशुओं के लिए भी घातक है।
चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर सख्त रोक
चाइनीज मांझे की खरीद-बिक्री एवं उपयोग कानूनन अपराध है।
ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नागरिकों से सहयोग अपेक्षित है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
दोपहिया वाहन चालकों हेतु विशेष सावधानियां
यदि किसी कारणवश सड़क पर मांझा मौजूद हो, तो नुकसान कम करने हेतु निम्न सावधानियां अवश्य अपनाएं
• वाहन चलाते समय गति अत्यंत धीमी रखें।
• गले की सुरक्षा हेतु मफलर, रुमाल या किसी मोटे कपड़े से गला अवश्य ढकें।
• हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, हेलमेट की स्ट्रैप सही से बांधें।
• दोपहिया वाहन चलाते समय आगे छोटे बच्चों को बिल्कुल न बैठाएं।
• सड़क पर किसी धागे/मांझे के दिखाई देने पर तुरंत वाहन रोककर सुरक्षित दूरी बनाएं और पुलिस को सूचना दें।
आइए, जिम्मेदार नागरिक बनें पतंग उड़ाना उत्सव का आनंद है ललेकिन किसी की जान की कीमत पर नहीं
हम सभी का दायित्व है कि
केवल साधारण सूती मांझे का ही उपयोग करें।
चाइनीज मांझे का पूर्ण बहिष्कार करें।
दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।
आपकी सतर्कता — किसी की जिंदगी बचा सकती है।
सागर पुलिस आपके साथ है, आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ????

