“मै भी बाघ” “हम हैं बदलाव” “हम हैं धरती के दूत” की थीम पर वन परिक्षेत्र सागर में आयोजित किया गया अनुभूति कार्यकम वन्य जीव का संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु अपील
सागर। आज बयाँ ईको पार्क, पथरियाजाट में ईको विकास बोर्ड भोपल के निर्देशानुसार एवं श्री वरूण यादव वनमंडल अधिकारी, दक्षिण सागर के निर्देशन में अनुभूति शिविर का आयोजन वन परिक्षेत्र अधिकारी सागर श्री विकास सेठ द्वारा किया गया जिसमें वनों के विनाश को रोकने एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा की अपील की गई। अनुभूति शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी सदर सागर के छात्र, छात्राओं ने शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित भाग लिया।
शिविर में उपस्थित छात्र, छात्राओं को प्रकृति पथ भ्रमण कराया गया, भ्रमण के दौरान पेड पौधे, पक्षी दर्शन तथा वन्य प्राणियों के संबंध में रोचक जानकारियॉ दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया एवं वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यकम में कराये गये स्वल्पाहार एवं दोपहर के भोजन में किसी प्रकार के प्लास्टिक / डिस्पोजल का उपयोग नहीं किया गया अपितु पत्तों से निर्मित दोना पत्तलों का उपयोग किया गया। कार्यकम की प्रमुख थीम “मैं भी बाघ” और “हम है बदलाव” “हम हैं धरती के दूत” Theme एवं संवहनीय जीवन से संबंधित जानकारी संबोधन के माध्यम से दी गई। वन औषधि का प्रदर्शन कर उनके नाम एवं औषधी गुणों के बारे में शिविर में जानकारी वन परिक्षेत्र अधिकारी सागर विकास सेठ द्वारा दी गई। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को स्वादिष्ट स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई।
छात्र, छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी देखभाल हेतु शिविर के दौरान चिकित्सा दल उपस्थित रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया वनसंरक्षक वनवृत्त सागर ने अपने उद्बोदन में छात्र, छात्राओं को संबोधित किया स्कूली बच्चों के प्रश्नों के उत्तरों का सकारात्मक प्रतिउत्तर दिया, स्कूली छात्र, छात्राओं के उनके कैरियर गाईडेंस के संबंध में मोटिवेशनल विचार तथा बढ़ते प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन के संबंध में रोचक जानकारियाँ साझा की गई।
इस अवसर पर श्रीमती विनीता जाटव, उपवनमण्डल अधिकारी, दक्षिण सागर एवं विकास सेठ, वन परिक्षेत्र अधिकारी, सागर द्वारा भी स्कूली छात्र, छात्राओं को पर्यावरण के महत्व के संबंध में रोचक जानकारियाँ साझा की गई। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण, शिक्षक सहित वन परिक्षेत्र सागर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। उपस्थित छात्र छात्राओं को निर्धारित शपथ दिलाई गई।

