नगर निगम कर्मचारियों के लंबित वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर अंबेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा
गुरुद्वारा पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को सदबुध्दि प्रदान करने प्रार्थना की
सागर। नगर निगम कर्मचारियों की वेतन सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा गांधीवादी तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। आंदोलन के छठवें दिन शनिवार को अजाक्स के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरालाल चौधरी के नेतृत्व में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भगवानगंज स्थित बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा और भगवानगंज स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम सागर के अधिकारियों को सदबुद्धि प्रदान करने हेतु प्रार्थना की ।
इस अवसर पर कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेश सिंह राजपूत, सईद उद्दीन कुरैशी, श्री आनंद मंगल गुरु एवं कर्मचारी कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष श्री हरेंद्र खटीक ने संयुक्त रूप से कहा कि आंदोलन के तहत सभी कर्मचारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर शांतिपूर्ण एवं रचनात्मक गतिविधियां की जा रही हैं।

शनिवार को अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भगवानगंज स्थित अंबेडकर जी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा एवं गुरुद्वारा पहुंचकर नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा नगर निगम सागर के अधिकारियों को सदबुध्दि प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई ।
कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में लंबित वेतन देने सहित अन्य कर्मचारियों की लंबित पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करना, एनपीएस एवं जीपीएफ की राशि समय पर संबंधित खातों में जमा करना, प्रत्येक माह की 1 तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित करना, कर्मचारियों का शीघ्र रिक्त पदों पर नियमितीकरण की कार्रवाई करने तथा लंबित एरियर्स का भुगतान, सेवानिवृत्त कर्मचारिय़ों की जमा राशि का भुगतान शामिल है। कर्मचारी संघ ने कहा है कि जब तक सभी मांगें पूर्ण नहीं होतीं, आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। 4 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे म.प्र.नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी एवं विभिन्न कर्मचारी संघों के नेतृत्व में सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तहसीली स्थित ज्योति भवन चर्च जायेंगे।
इस अवसर पर अवाक्स के पूर्व अध्यक्ष हीरा लाल चौधरी,शईदउद्दीन कुरैशी, बृजेश तिवारी, देवकुमार चौबे, कुलदीप बाल्मीकि, धर्मेन्द्र बन्टू बोहरे, राजेन्द्र सनकत, रिजवान खान, रज्जन करोसिया, श्री संयम चतुर्वेदी, जावेद खान, रविशंकर श्रीवास्तव, बर्षा समद,अभिलाषा नामदेव, जयंती नामदेव, संध्या तिवारी, लक्ष्मी कोरी, अनिल दुबे, राजेश नापित, प्रकाश ताम्रकार, प्रकाश मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में नगर निगम की सभी शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।

