Sagar : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुरई पहुंचे, 312 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
सागर। मुSख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार दोपहर करीब 03:10 बजे खुरई के घोरट रोड स्थित स्टेडियम में बने हेलीपैड पर हेलिकॉप्टर से पहुंचे। हेलीपैड पर पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह तथा मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उनका स्वागत किया।
हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री विशेष रथ में सवार होकर रोड शो के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर विधायक शैलेंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जगह-जगह पुष्पवर्षा और स्वागत से माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
मुख्यमंत्री का रोड शो पुराने जनपद चौराहा, परसा चौराहा, झंडा चौक, महाकाली मंदिर, डोहेला किला, पॉलिटेक्निक रोड होते हुए नवीन गल्ला मंडी के पास स्थित आमसभा स्थल तक पहुंचा। करीब 6 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में हजारों लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने खुरई क्षेत्र को कुल 312 करोड़ रुपये की लागत वाले 86 विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण और भूमिपूजन शामिल हैं। प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे, वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगभग 1100 पुलिस जवान तैनात किए गए थे।
पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जिन विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है, उनसे क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा और आमजन को सीधा लाभ मिलेगा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ज्ञापन देने से पहले रोका गया
मुख्यमंत्री के खुरई आगमन से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों पर रोक दिया गया। कांग्रेस नेता अंशुल परिहार, आशु भाईजान और लक्ष्मीकांत ताम्रकार ने बताया कि वे खुरई को जिला बनाने और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे किसी विरोध प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि क्षेत्र की पुरानी मांगों को शासन के समक्ष रखने के उद्देश्य से निकले थे। उनका आरोप है कि प्रशासन की कार्रवाई से उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है।

