संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी ने 11 हजार पौधारोपण के संकल्प के साथ सेवा भाव से मनाया जन्मदिन महापौर एवं जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों के साथ किया 500 पौधों का रोपण
संकल्प फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाएगा- महापौर
सागर। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी ने अपना जन्मदिन पारंपरिक उत्सव के बजाय सेवा, समर्पण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाते हुए शहर में 11 हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। इस महाअभियान का शुभारंभ सतगुरु कबीर आश्रम एवं काकागंज मुक्तिधाम परिसर में 500 पौधों के रोपण के साथ किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी., सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, चिकित्सक, पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि संकल्प फाउंडेशन निरंतर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि रिशांक तिवारी द्वारा अपने जन्मदिन पर 11 हजार पौधे लगाने का संकल्प एक अभिनव पहल है, जो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगा। यह प्रयास समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा तथा आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाएगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि वृक्षारोपण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वृक्षारोपण से हमें स्वच्छ पर्यावरण मिलता है । संकल्प फाउंडेशन द्वारा लिया गया यह संकल्प भविष्य के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने पूर्वजों की स्मृति में तथा अपने बच्चों के जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित देखभाल करें जिससे वे हमारी आने वाली पीढ़ियों को लाभदायक सिद्ध हों।

जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के.वी. ने कहा कि बुंदेलखंड जैसे जल-अभाव वाले क्षेत्र में वृक्षारोपण करना अत्यंत चुनौतीपूर्ण किंतु सराहनीय कार्य है। संकल्प फाउंडेशन का यह प्रयास निश्चित रूप से अन्य संस्थाओं एवं नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रिशांक तिवारी ने कहा कि फाउंडेशन द्वारा निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण की प्रेरणा उन्हें बड़े पिताजी डॉ. सुशील तिवारी से मिली, जिन्होंने स्वयं अनेक पौधे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रारंभ हुआ यह वृक्षारोपण अभियान पूरे एक माह तक लगातार चलेगा तथा लगाए गए सभी पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी संस्था द्वारा निभाई जाएगी। उन्होंने सतगुरु कबीर आश्रम के पदाधिकारियों सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी सामाजिक संगठनों, डॉक्टरों, पत्रकारों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों की सुरक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया।
*संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी को महापौर निवास पहुंचकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं*- संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी के जन्मदिन के अवसर पर महापौर निवास एफ-1 बंगला में आयोजित मिलन समारोह में नगर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर पुष्प हार पहनाकर यशस्वी स्वस्थ सुदीर्घ जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं ।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर , राजकुमार पटेल, नरेश यादव,श्रीमती संगीता शैलेष जैन, सोमेश जड़िया,रामू ठेकेदार, रूबी कृष्ण कुमार पटेल, रोशनी बसीम खान,डा.लक्ष्मी ठाकुर, पार्षद प्रहलाद पटेल ,पत्रकार सुदेश तिवारी , विनोद आर्य,संदीप तिवारी, कपिल तिवारी,शरद बरसैंया,राकेश तिवारी,अजय दुबे विश्व हिंदू परिषद,सूर्यांश तिवारी टप्पू चौबे,इंजीनियर. प्रकाश चौबे,इंजी.गोविंद राय, पप्पू तिवारी शिवसेना, गणेश सेन,नीरज साहू मुकेश साहू,अर्पित पाण्डेय,
स्वेता तिवारी,स्वराज,अर्जुन भट्ट,राजू नगरिया,संगीता ठाकुर,दीपा तिवारी,शिवा ठाकुर,डॉ प्रियंका उपाध्याय डा.नीना गिडियन,संतोष दुबे, गजेंन्द्र ठाकुर, पंकज सोनी, प्रज्ज्वल भारद्वाज,अनिल दुबे, डब्बू साहू, प्रहलाद रैकवार, वंदनातिवारी,विनीता राजपूत,राजू तिवारी,कमलेन्द्र जाटव,विद्याभूषण तिवारी , महेश तिवारी,अनिल दुबे,शशांक दीक्षित, दीप्ती रैकवार, राजू कंट्रोल, मुकेश साहू,डा उमेश सराफ उत्सव समिति,चंद्रभान लोधी,मोनू लारिया,डॉ मनीष जैन,राम मिलन ,पंकज अहिरवार,हिमांशु,देशराज,मंजीत,नीरज करोसिया,भानु प्रताप,नवीन भट्ट,उमेश गुप्ता ,अनिल सेन,शुभम नामदेव, सुजीत ठाकुर, शुभ दुबे, प्रियंक चाचौदिया, सहित बड़ी संख्या में नागरिक एवं संकल्प फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

