सागर में पीएम रिपोर्ट पर उठे सवाल, हत्या की आशंका के चलते आंदोलन
सागर। कर्रापुर निवासी स्कूल वैन चालक बृजेंद्र सिंह की बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया हैं। वहीं परिवार वाले रिपोर्ट और पुलिस कार्रवाई पर संदेह जता रहे है। इसी को लेकर मंगलवार को बडी संख्या में कारणी सैनिकों और मृतक के परिवार के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर 7 गंभीर शारीरिक घाव पाए जाने के बावजूद मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है, जिससे परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। परिजन इसे हत्या का मामला मान रहे हैं और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। करणी सेना के पदाधिकारी समाज के लोगों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।
कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया था जाम
मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने पहले इलाके में जाम लगाकर विरोध जताया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और विधायक के आश्वासन के बाद माने थे और प्रदर्शन खत्म किया था। मामले के इतने दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई न होने से फिर से एसपी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, एफआईआर दर्ज कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए स्वतंत्र जांच की मांग की। इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, डॉ. बीरसिंह, अक्षय सिंह गौर, सचिन सिंह राजपूत, नरेंद्र सिंह, डॉ जसवंत सिंह
गजेंद्र ठाकुर, रामराजा चावड़ा, आकाश सिंह लेदरा, जसवंत सिंह उमरारी,रामक्रेश सिंह राजपूत, ऋषभ जैन, अमन गौतम, सुधीर सिंह रत्नारी, प्रशांत सिंह भूपेंद्र सिंह दीपक सिंह पटना
मुन्ना सिंह, डब्बू सिंह, भोले राजा सिंह हाड़ा, राजेश सिंह राजपूत सोहन सिंह ठाकुर, सूर्य प्रताप सिंह भानु प्रताप सिंह भानु धारखेड़ी, यशपाल सिंह
कुलदीप सिंह सूरज सिंह पीड़ित परिजन से राहुल सिंह एवं समस्त परिवार
क्षत्रिय समाज से नीरज से नया खेड़ा वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

