एक महीने बाद पुलिस को मिली लापता नाबालिग, नाबालिग आरोपी पर दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र से एक महीने पहले लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। किशोरी के बयानों के आधार पर पुलिस ने एक बाल अपचारी (नाबालिग) के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सोमवार को लोकेशन ट्रेस कर किशोरी को बरामद किया और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के नाबालिग होने के कारण उसे किशोर न्यायालय (Juvenile Justice Board) में पेश किया गया है।
पुलिस के अनुसार, 11 दिसंबर को फरियादी ने मोतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि शाम करीब 6.30 बजे उनकी बेटी कोचिंग जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम 7.30 बजे जब परिजन उसे लेने कोचिंग सेंटर पहुंचे, तो वह वहां नहीं मिली। कोचिंग संचालक ने बताया कि वह उस दिन पढ़ने ही नहीं आई। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की और नाबालिग की लोकेशन ट्रेस की। करीब एक महीने की मशक्कत के बाद सोमवार को उसकी लोकेशन सागर में ही मिली। पुलिस ने तुरंत दबिश देकर उसे दस्तयाब कर लिया।
थाने लाकर पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज किए। उसने बताया कि बाल अपचारी उसे अपने साथ ले गया था और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। बयानों के आधार पर पुलिस ने एफआईआर में दुष्कर्म समेत अन्य धाराएं बढ़ाईं।
TI बोले- आरोपी को बोर्ड के समक्ष पेश किया
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया, “घर से गायब नाबालिग को दस्तयाब किया है। पीड़िता के कथनों के आधार पर दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नाबालिग होने से उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।

