गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र परिसर में किया ध्वजारोहण
सागर। देश के 77वें गणतंत्रत दिवस के अवसर पर सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने सांसद संवाद केंद्र परिसर में ध्वजारोहण किया, इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित समस्त स्टाफ, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गणतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के प्रति निष्ठा, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और राष्ट्र सेवा के संकल्प की प्रेरणा देता है, इसलिए हम सभी अपने कर्तव्यों को समझें और एक सशक्त, आत्मनिर्भर व विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनें।

इस अवसर पर डीपीसी गिरीश मिश्रा, हरिराम सिंह ठाकुर, रामेश्वर नामदेव, पंकज मुखारिया, निकेश गुप्ता, उमेश सिंह केवलारी, कैलाश चौरसिया, एड. रोशन कुर्मी, रामप्रसाद विश्वकर्मा, रवि ठाकुर, रमेश चौधरी, विनोद चौकसे, मनीष नेमा, रूपेश जडिया, राजकुमार बाथरे, आशालता सिलाकारी, रेखा राजपूत, सोनिया सराफ, धनीराम लोधी, नंदू वाल्मीकि, परसोत्तम चौरसिया, मनोज ठाकुर, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

