देवरी नगरपालिका चुनाव में नेहा अलकेश जैन की बड़ी जीत, 1197 मतों से दर्ज की निर्णायक सफलता
सागर। देवरी नगरपालिका चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए गए, जिनमें नेहा अलकेश जैन ने स्पष्ट और प्रभावशाली जीत हासिल की। मतगणना दो चरणों में संपन्न हुई और दोनों ही राउंड में नेहा अलकेश जैन लगातार अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहीं।
मतगणना के पहले चरण में ही उन्होंने 900 से अधिक मतों की बढ़त बना ली थी, जिससे उनकी स्थिति काफी मजबूत हो गई थी। इसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्हें लगातार समर्थन मिलता रहा और अंततः वे 1197 मतों के अंतर से विजयी घोषित की गईं।
गौरतलब है कि देवरी नगरपालिका में यह चुनाव ‘खाली कुर्सी और भरी कुर्सी’ के मुद्दे को लेकर खासा चर्चित रहा। ऐसे में मतदाताओं ने एक बार फिर नेहा अलकेश जैन पर भरोसा जताया। परिणाम सामने आते ही उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
चुनाव परिणामों की घोषणा नेहरू कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में की गई। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। जैसे ही जीत की औपचारिक घोषणा हुई, समर्थकों ने जश्न मनाकर अपनी खुशी जाहिर की।

