विवरण
आवेदक :- अविनाश मिश्रा, उम्र 54 वर्ष, पद -भृत्य, जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर
आरोपीगण
1. डॉ निर्मला कुशवाह, 42 वर्ष, पद प्रभारी जिला आयुष अधिकारी जिला छतरपुर
2. आनंद कुमार साहू उम्र 51 वर्ष सहायक ग्रेड 3 जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर
घटनास्थल – जिला आयुष अधिकारी कार्यालय छतरपुर
रिश्वत राशि-5,000/- रुपये
विवरण:- आवेदक द्वारा अपने कार्यालय में दिनांक
27/11/2025 को 20 दिवसीय अर्जित अवकाश हेतु आवेदन दिया गया था। आवेदक द्वारा अवकाश का लाभ उठाकर वापस आने पर जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर निर्मला कुशवाहा एवम् सहायक ग्रेड 3 आनंद साहू द्वारा अर्जित अवकाश स्वीकृत करने एवं वेतन लगाने के एवज में ₹5000 रिश्वत की मांग की गई थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर के समक्ष की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 01/01/2026 को जिला आयुष अधिकारी प्रभारी डॉ निर्मला कुशवाहा एवं सहायक ग्रेड 3 आनंद साहू को ₹5,000 रु. रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया । अग्रिम कार्यवाही जारी है।

