सागर के कोतवाली क्षेत्र में फिर चले चाकू, आपराधिक ग्राफ बढा
सागर। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक को उस समय भारी पड़ गया। जब उसने बदमाश को गालियां देने से मना किया। मना करने की बात को लेकर बदमाश ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाश ने युवक को चाकू मार दिया। जिसकी शिकायत घायल ने थाना में की। घायल की शिकायत पर पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि सूबेदार वार्ड निवासी फरियादी कमल कुमार पिता उत्तम सिंह अहिरवार ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि मैं प्राईवेट अमेजन कम्पनी में नौकरी करता हूं। शुक्रवार की रात करीब पौने 10 बजे मैंै भरत माते के यहां गमी में गया था। भरत माते के घर के पास बृजेश अहिरवार मिला और पुरानी बुराई पर से गालियां देने लगा मंैने गाली देने से मना किया तो बृजेश अहिरवार ने मुझे मारपीट करते हुए चाकू मार दिया। चाकू लगने से मुझे गंभीर चोटें आईं। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग आ गए, जिन्होंने बीच बचाव किया। जाते समय वह कह रहा था कि अगर थाना रिपोर्ट करने के लिये गया तो जान से खत्म कर देगें।
बीते दिनों खुलेआम सडक पर उत्पाद हुआ था
कोतवाली क्षेत्र के विजय टॉकीज इलाके में सड़क पर उत्पाद मचाते हुए बदमाशों का वीडियो सारे देश प्रदेश में वायरल हुआ था जिसके बाद हरकत में आया था प्रशासन, बीते कुछ माह से उक्त इलाके में चोरीज़ नकबजनी, चाकूबाजी, लूट आदि के मामले तेजी आई बढ़े हैं इसके बाद भी थाना स्तर पर सिरे से बदलाव होते नही देखा जा रहा, चर्चा है कि नेताओ के इशारे पर पोस्टिंग के रुझान हैं जो क़ानून व्यवस्था खस्ताहाल होने के बाद भी निरीक्षक और खास खास हवलदार जमे हैं।

