सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में तलवारों और लाठी डंडों से जम कर मारपीट हो गई।
घटना रविवार की सुबह 11 बजे की है। दरअसल क्षेत्र के रहने वाले बादशाह मिस्त्री और पड़ोस में रहने वाले अख्तर अली के परिवार में विवाद हुआ। विवाद का कारण गौ तस्करी और अवैध रूप से जुआ सट्टा और शराब के साथ अनैतिक काम की चर्चा हैं। घायल बादशाह ने के आरोप हैं कि अख्तर अली और उसके परिवार के लोग शहादत अली, अनस अली, फैजल, अस्सू, और समीर गौ मास बेचते है, जुआ सट्टा अवैध शराब का धंधा करते है जिसकी वजह से पूरा क्षेत्र परेशान है।
इसी बात का विरोध करने पर आए दिन लड़ाई झगड़ा करते थे, बादशाह ने इनकी करतूत को उजागर करने अपने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे नाराज अख्तर अली और उसके परिवार ने शनिवार की रात मारपीट की और कैमरे तोड़ने का प्रयास किया। इस मामले में अख्तर अली का कहना है कि लगाए गए आरोप गलत है विवाद की वजह नाली सफाई है अख्तर ने बताया कि नाली की सफाई को लेकर कहा सुनी होती रहती थी जिस पर से बादशाह और उनका परिवार गाली गलौज करता था। शनिवार के विवाद के बाद रविवार को दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें बादशाह के परिवार की महिलाओं सहित बच्चों को तलवारों से मारा गया।
जिसमें जिरान, फरान, बहन डाली, रिहान और फैसल घायल हुए वहीं दूसरे पक्ष के अख्तर और उसका परिवार भी मारपीट में घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्यवाही शुरू कर दी है।

