सरेराह युवती से मारपीट करने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष का इस्तीफा, जीतू पटवारी ने पीड़िता की मां से की बात
जबलपुर। मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद में भाजपा नेत्री की बेटी के साथ सरेराह मारपीट करने के मामले में आरोपित भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय को भेजे गए त्यागपत्र में पुलकित ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि पार्टी की छवि को नुकसान न पहुंचे, इसलिए वे पद छोड़ रहे हैं।
दो वीडियो आए सामने
बता दें कि यह पूरी घटना 27 जनवरी की रात करीब 10 बजे की है, जिसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। पहले वीडियो में आरोपित पुलकित टंडन भाजपा नेत्री की बेटी के साथ मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं, दूसरे वीडियो में वह पीड़िता की मां और उसके भाई के साथ भी मारपीट करता नजर आ रहा है। इन वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा संगठन ने पुलकित को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा था।
त्यागपत्र में दी सफाई
अपने इस्तीफे में पुलकित टंडन ने दलील दी है कि पुलिस ने केवल एक पक्ष की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष ने उनका मोबाइल फोन अपने पास रख लिया था और उनकी दुकान से संबंधित कुछ वीडियो बिना अनुमति के कहीं और भेज दिए थे। हालांकि, वीडियो साक्ष्यों और बढ़ते दबाव के बीच उन्होंने पद से हटना ही बेहतर समझा।
कांग्रेस का अल्टीमेटम, थाने का घेराव
इस मामले ने गुरुवार को तब राजनीतिक मोड़ ले लिया, जब कांग्रेस की पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. रश्मि सिंह पटेल पीड़ित परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन घंटे का अल्टीमेटम दिया। समय सीमा समाप्त होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागौद थाने का घेराव कर करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया
जीतू पटवारी ने फोन पर दिया भरोसा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने पीड़िता की मां (जो भाजपा की महिला नेत्री हैं) से फोन पर बात की और उनकी आपबीती सुनने के बाद उन्हें कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराने का भरोसा दिलाया। कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बातचीत के बाद प्रशासन पर आरोपित की गिरफ्तारी का दबाव और बढ़ गया है।

