विचार समिति ने गणतंत्र दिवस पर 501 स्थानों पर किया झंडावंदन, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की दिलाई शपथ
सागर। विचार समिति ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विचार मोहल्ला विकास योजना से जुड़े परिवारों में 501 स्थानों पर झंडावंदन किया गया एवं सभी जगह स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने की शपथ दिलाई। समिति घर-घर झंडावंदन की थीम पर पिछले आठ वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है। विचार समिति कार्यालय में प्रीति मलैया, कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत एवं समिति सदस्यों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिश्रा, दीपक वर्मा, रविन्द्र ठाकुर, अनुराग बृजपुरिया एवं एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
स्वदेशी वस्तु भंडार में अखिल भारत दिगंबर जैन महिला परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. आशा गोदरे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंजु मगन, सुगंधी जैन, नूतन नाहर, आशा सेठ, संध्या रांधेलिया एवं महिला परिषद की सभी शाखाएं सम्मिलित हुईं।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे।
ग्राम मनेसिया में स्थित विचार संस्कार विद्यालय में सरपंच सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा झंडावंदन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य साक्षी दांगी, शिक्षिका दीक्षा दांगी, रागिनी राय, खुशबू चढ़ार, अभिलाषा चढ़ार, पार्वती विश्वकर्मा आदि उपस्थित थीं।


