सागर में विवादित प्रापर्टी में लगी आग, कोर्ट के स्टे के बावजूद लगा था काम
सागर। शहर के रामपुरा वार्ड में गुरुवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब बतेशा वाली गली में स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि स्टोरेज से करीब 10 फीट ऊंची लपटें उठती दिखाई दीं। दूर तक फैलते धुएं को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब सवा 10 बजे कोल्ड स्टोरेज के भीतर अचानक आग भड़क उठी। कोल्ड स्टोरेज का ढांचा लकड़ी का होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।

फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग ने भयावह आकार ले लिया था। ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख आसपास के रहवासी घरों से बाहर निकल आए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के मद्देनजर लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।
आग बुझाने के लिए नगर निगम की तीन फायर ब्रिगेड और मकरोनिया से एक फायर ब्रिगेड वाहन को मौके पर बुलाया गया। चारों दमकल गाड़ियों ने करीब तीन घंटे तक लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद कूलिंग का काम भी काफी देर तक जारी रखा गया, ताकि दोबारा आग न भड़के।
नगर निगम फायर शाखा प्रभारी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि कंट्रोल रूम पर कोल्ड स्टोरेज के पास धुआं उठने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर आग काफी विकराल स्थिति में थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए चार फायर ब्रिगेड की मदद लेनी पड़ी।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बाजार में चर्चा यह भी
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वालीे बताशा वाली गली में गुरुवार की रात पुरानी पारस कोल्ड स्टोर में आग लग गई। आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं है। घटना की जानकारी लगते ही थाना पुलिस और नगर निगम की दमकर टीम पहुंची और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की थी। जानकारी के अनुसार जहां यह आग लगी है उस मार्केट का निर्माण चल रहा था।
कोर्ट में मामला
जानकार बताते हैं कि इस प्रापटी का विवाद कोर्ट में चल रहा है और स्टे के बावजूद इसपर निर्माण चल रहा था कबकी पक्षकार ने स्थानीय थाना सिटी कोतवाली में इस मार्फ़त स्टे के साथ एक आवेदन की कॉपी भी सौपी थी पर पुलिस का रवैया हैरतअंगेज बना रहा, बहरहाल अब हाईकोर्ट में पिटीशन के माध्यम से पुलिस की शिकायत करने की तैयारी की जानकारी लगी हैं।


