परीक्षा अंत नहीं एक पड़ाव है, शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम लाकर मध्यप्रदेश में सागर का नाम रोशन करें
सागर। परीक्षा अंत नहीं एक पड़ाव है, परीक्षा के समय आप मानसिक संतुलन बनाए रखें घबराएं नहीं साथ ही सौ प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम लाकर मध्य प्रदेश में सागर का नाम रोशन करें, गुरुजनों में अपार शक्ति, शक्ति का इस्तेमाल कर विद्यार्थियों को आगे बढ़ाएं एवं प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों में विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की दिशा में प्रयास करें। उक्त विचार कलेक्टर संदीप जी आर ने बोर्ड परीक्षा के संबंध में प्राचार्यों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षक श्री शत्रुंजय प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती निगम सहित सभी विकासखंडों के सहायक संचालक विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित जिले के विद्यालयों के प्राचार्य मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में कहा कि गुरुजनों में अपार शक्ति होती है और उनकी गरिमा भी समाज में होती है अपनी गरिमा एवं शक्ति का उपयोग करें एवं उसको बनाए रखें इसी के साथ अपने विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को अपना शैक्षणिक ज्ञान शत प्रतिशत दें जिससे कि वह आगे बढ़ सके एवं कक्षा 12वीं के बाद डॉक्टर, इंजीनियर बन सके। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए सभी प्राचार्य अपने-अपने विद्यालयों में नीट एवं इंजीनियर से संबंधित परीक्षाओं के 10 वर्ष के प्रश्न पत्र एवं पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को उपलब्ध कराएं एवं संकल्प लें कि अपने अपने विद्यालयों से कम से कम दो-दो विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पुराने टॉपर और सफल छात्रों को आमंत्रित कर उनके सुझाव विद्यार्थियों को दिलाएं।
कलेक्टर संदीप जी आर ने कहा कि आप सभी अपने-अपने विद्यालयों में पाठ्यक्रम के पीरियड के बाद प्रत्येक पीरियड में कम से कम 10 मिनट विद्यार्थियों को लिखने की आदत अवश्य डालें। जिससे कि वह अपने भविष्य को उज्जवल बना सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा एक पड़ाव है अंत नहीं इसलिए किसी भी विद्यार्थियों को तनाव न दें और विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रखने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करें एवं विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में एक काउंसलर भी बनाएं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम में स्थापित करें जिससे कि विद्यार्थी अपने शैक्षणिक अध्ययन में आने वाली समस्याओं के संबंध में निराकरण कर सकें एवं तनाव से मुक्त रह सके। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में जो पैनल लगाए गए हैं उनमें भाषा की समस्या को दूर करने के लिए ज्ञानवर्धक अंग्रेजी की फिल्म को दिखाएं जिससे कि उनकी अंग्रेजी की समस्या भी दूर हो सकेगी और परीक्षा में अच्छे अंक ला सकेंगे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि समाज एवं विद्यार्थी गुरुजनों को भगवान समझते हैं इस को बनाए रखने के लिए आप हमेशा विद्यार्थियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा की चुनौतियों को स्वीकार कर उनको दूर कर आगे बढ़ना ही सफलता कहलाती है। उन्होंने कहा जहां कठिनाई होती है वहां परिणाम अच्छे आते हैं। इसलिए कठिनाइयों से कभी न डरें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार संसाधन किसी भी सफलता में बाधक नहीं बन सकते इसलिए संसाधन के पीछे नहीं सफलता एवं संकल्प के साथ चलिए।
कलेक्टर संदीप जी आर ने समीक्षा बैठक में आए प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा भी की और उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निराकरण करने के संबंध में तत्काल निर्देश दिए उन्होंने रसेना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन अगले शैक्षणिक सत्र तक पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
समीक्षा बैठक में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में परीक्षा परिणामों में वृद्धि हेतु किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। विगत वर्ष 2025 के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विषयवार एवं शिक्षकवार परीक्षाफल की जानकारी पर चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के पंजीयन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। निःशुल्क साइकिल वितरण 2025 अंतर्गत विद्यार्थियों को साइकिल वितरण एवं चेसिस नंबर की प्रविष्टि, एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर असफल बैंक खातों, मैपिंग, प्रोफाइल अपडेट एवं स्वीकृति की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। कक्षा 9वीं एवं 11वीं की स्थानीय वार्षिक परीक्षा की तैयारी की पूर्व समीक्षा, विमर्श पोर्टल पर एमआईएस एवं शिक्षक प्रविष्टि, तथा एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रविष्टि की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीडब्ल्यूएसएन विद्यार्थियों की जानकारी,DigiGov Portal में 40 प्रतिशत से कम व्यय की समीक्षा, पीएमश्री विद्यालयों में व्यय एवं प्रबंध पोर्टल पर प्रविष्टि, आत्मरक्षा प्रशिक्षण की स्थिति पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही जिले की वार्षिक कार्य योजना 2026-27 हेतु आवश्यक तैयारियों पर विमर्श किया जाएगा। IGOT कर्मयोगी ऐप पर लिए गए प्रशिक्षणों की जानकारी एवं प्राप्त प्रमाण पत्रों की संख्या जैसे विषयों की भी समीक्षा की गई।

