मौसम को देखते हुए मंडियों में करें आवश्यक व्यवस्थाएं – कलेक्टर
सागर। वर्तमान मौसम को देखते हुए जिले की सभी मंडियों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समस्त राजस्व अधिकारियों एवं मंडी से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि वर्तमान में मौसम वर्षा होने लायक बन रहा है, जिसे देखते हुए सभी मंडियों में आने वाली उपज को ढककर रखें एवं कवर्ड एरिया में रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की समस्या एवं परेशानी न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा एवं उनकी उपज को सुरक्षित रखने के लिए तिरपाल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं, जिससे उनका अनाज सुरक्षित रह सके।

