दूषित पानी को लेकर हुई मौतों के विरोध में सागर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
सागर। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में सभी कांग्रेस जनों ने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से हुई अनेक मौतों के विरोध में आज जिला शहर कांग्रेस ने कांग्रेस कार्यालय से कटरा जामा मस्जिद होते हुए जय स्तंभ तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि सरकार की नजर में वोट देने वाली जनता की कीमत उनके मरने बाद नोट देकर लगाई जा रही हैं जिससे पीड़ितों की आवाज रोकी जा सकें
ऐसे हत्यारे अधिकारियों और नेताओं को जनता कभी माफ नहीं करेगी यह मानव अधिकारों का खुला उल्लंघन है जो पानी घरेलू उपयोग के लायक नहीं था वह पीने के लिए दिया गया
उसमें इतना घातक बैक्टीरिया था कि हैजा होने से रोका ही नहीं जा सकता था इंदौर की पोल खुल गई उसने पैसे देकर ही शायद स्वच्छ इंदौर का दर्जा प्राप्त किया था इंदोर को विकास के पटल पर प्राथमिकता से देखा जा रहा है बड़े अफसोस की बात है वहां लोगों को पीने के लिए पानी नहीं जहर बांटा जा रहा है
स्थानीय पार्षद महापौर ,विधायक, सांसद, तथा सड़क छाप गंदी भाषा का मीडिया से संवाद करने वाले मंत्री और वह तमाम अधिकारी जिनकी लापरवाही से एक दर्जन से अधिक मौत हो गई और लगभग ढाई सौ से अधिक मरीज अभी भी अस्पतालों में भर्ती है और 1500 से अधिक मरीजों की बीमार होने की जानकारी मिलीं है जो इंदौर के इतिहास पर एक धब्बा है इंदौर को मिले इस दाग को शायद कभी छुटाया नहीं जा सकेगा आज हो सकता है कि हमारे कैंडल मार्च की रोशनी से अंधी, गूंगी ,बहरी सरकार चेत जाएं की जनता की मौत की कीमत वोट मांगने वाले नोट से ना लगा सकें
जनता ने चेक वापस कर जता दिया कि वह सरकार के पैसे की लालची नहीं स्वाभिमानी जनता है
जो अपनी पीड़ा कभी भूलेगी नहीं जिला शहर कांग्रेस द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च में प्रमुख रूप पूर्व सांसद डॉक्टर आनंद अहिरवार ,पंडित त्रिलोकी नाथ कटारे ,जगदीश यादव, मुकुल पुरोहित ,अंकलेश्वर दुबे , माधवी चौधरी, रमाकांत यादव ,पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे ,चक्रेश सिंघई ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ,ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज रजक ,नरेंद्र मिश्रा, वीरेंद्र राजे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सागर साहू, राहुल चौबे, चेतन कृष्ण पांडे, हीरालाल चौधरी, अवधेश तोमर ,शैलेंद्र तोमर ,कमलेश तिवारी, लक्ष्मी नारायण सोनिकिया, दीनदयाल तिवारी ,समीर खान, जितेंद्र रोहण ,पंकज सिंघई ,नीरज मुखारिया, जाहिद ठेकेदार ,राजेश चौधरी ,संजय व्यास ,शरद पुरोहित , डॉ दिनेश पटेरिया, कल्लू पटेल, आदित्य चौधरी, लीलाधर सूर्यवंशी ,गंगाराम अहिरवार, बलराम साहू ,रेखा सोनी ,किरण लता सोनी , मीना पटेल, पवन पटेल, धर्मेंद्र तोमर, गब्बर पठान, मार्शल खान,साजिद राइन, महेश अहिरवार, सुनील ठाकुर, अभिलाष जैन ,अनिल दक्ष, बंट कोरी, अनु घोषी, एडवोकेट जगदेव सिंह ठाकुर ,सचिन समैया ,रवि सोनी ,मयंक ठक्कर ,ललित बाजपेई ,सन्ना भाईजान, नरेश वाल्मीकि , कललु गुप्ता, मोनू वर्मा ,सुनील पाहवा, सुरेश पंजवानी ,प्रदीप जाटव, विक्की जाटव, प्रभात भंडारी ,राहुल खटीक, विजय छट्टानी, वीरू चौधरी ,संतोष पटेरिया, फहीम अंसारी, अजीम खान, दीपक कुर्मी ,उमेश ठेकेदार, पीयूष अवस्थी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

