कलेक्टर की संवेदनशीलता : शीत लहर को देखते हुए नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 9:30 बजे से लगेंगे
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने तापमान में लगातार गिरावट को ध्यान में रखते हुए जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, आई.सी.एस.ई., सी.बी.एस.ई., अनुदान प्राप्त एवं अन्य मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक की कक्षाएं प्रातः 9:30 बजे से संचालित की जाएंगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

