कलेक्टर की तत्परता: सूचना मिलते ही सामुदायिक भवन से निजी स्कूल हटाया, पंचायत को सौंपा गया भवन
सागर। तहसील रहली स्थित गुंजौरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में निजी स्कूल संचालित होने एवं पशु बांधे जाने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा एसडीएम रहली को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। एसडीएम रहली श्री कुलदीप पाराशर के द्वारा तहसीलदार रहली को मौके पर भेजा गया। तहसीलदार रहली राजेश पांडे ने स्थल पर पहुंचकर भवन को रिक्त करा भवन को ग्राम पंचायत को सौंप दिया।

