सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन सिविल अस्पताल बण्डा में श्रीमति रजनी पति अंकित लोधी 23 वर्ष निवासी पापेट को पहला सिजेरियन प्रसव किया गया जिसके फलस्वरूप बण्डा व शाहगढ क्षेत्र की 4 लाख से अधिक की जनसंख्या को सिजेरियन सुविधा उपलब्ध कराकर चिकित्सा के क्षेत्र में तहसील को नयी सौगात देकर व शासन की मंशानुसार नवीन सिविल अस्पताल में सुविधा प्रारंभ की गयी ।
बता दें कि कई सालो से क्षेत्र की जनता की मांग व मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत सिविल अस्पताल बण्डा में जटिल प्रसव (सिजेरियन) सुविधा प्ररंभ कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने क्षेत्र को नई सौगात दी है जिससे अब सिजेरियन प्रसव हेतु महिलाओ को यह सुविधा अब बण्डा में ही उपलब्ध होगी इसी पिरकल्पना को शासन के अनुसार साकार करते हुये पहला सीजर आप्रेशन सिविल अस्पताल बण्डा में किया गया एवं श्रीमति रजनी लोधी (प्रसूता महिला) ने 3 किग्रा के स्वस्थ बालक को जन्म दिया जच्चा एवं बच्चा दोनो पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इस एतिहासिक सुविधा को प्रारंभ करने डा नीना गिडियन क्षेत्रीय संचालक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिले से स्त्री रोग विशेषज्ञ डा ललिता पाटिल के साथ ही सिविल अस्पताल बण्डा से डा प्रदीप सरवरिया (गायनाक्लोजिस्ट) डा अशुल नेमा (एनेस्थेटिक) डा हिमांशु वर्मा (पिीडियाटिशियन) एवं अन्य ओटी स्टाफ की उपस्थिति में सफल सीजर आप्रेशन किया गया ।
सिविल अस्पताल बण्डा की इस उपलब्धि पर डा योगेन्द्र खटीक सीबीएमओ बण्डा द्वारा प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल (उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री म.प्र शासन), स्थानीय विधायक वरिन्द्र सिंह (लंबरदार) एवं जिला कलेक्टर संदीप जी आर का आभार व्यक्त किया।

