अजित पवार के निधन के बाद बड़ा फैसला, पत्नी सुनेत्रा पवार बनीं उपमुख्यमंत्री
मुंबई। महाराष्ट्र के दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को मुंबई स्थित लोक भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। वह राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं। इससे पहले महाराष्ट्र विधानभवन में हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने अपनी राज्यसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
राज्यपाल ने दिलाई शपथ
दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को आज लोकभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उपमुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ-साथ फडणवीस मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य, राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे तथा सुनेत्रा पवार के छोटे पुत्र जय पवार भी उपस्थित थे।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने कहा, सुनेत्रा पवार जी को महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं, वह इस जिम्मेदारी को संभालने वाली पहली महिला हैं। मुझे विश्वास है कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए अथक प्रयास करेंगी और स्वर्गीय अजितदादा पवार के विजन को पूरा करेंगी।
अजित दादा अमर रहें के लगे नारे
सुनेत्रा पवार के शपथग्रहण से पूर्व एवं बाद में भी सभागार में अजीत दादा अमर रहें के नारे लगते रहे। उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले महाराष्ट्र विधानभवन में बुलाई गई राकांपा विधायक दल की बैठक में राकांपा के वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा एवं पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने उनके नाम का समर्थन किया।
यह बैठक उसी कक्ष में बुलाई गई थी, जहां लंबे समय से अजीत पवार बैठते आए थे। कक्ष में दिवंगत नेता की एक तस्वीर भी लगाई गई थी, जिसपर पुष्पार्पित करते हुए कई विधायक भावुक होते दिखाई दिए। बैठक में सुनेत्रा पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी दी गई। पार्टी से संबंधित सर्वाधिकार अब सुनेत्रा पवार के पास ही होंगे।
शरद पवार ने क्या कहा?
इससे पहले शनिवार को ही सुबह बारामती में पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की कोई जानकारी समाचारपत्रों से ही प्राप्त हुई है। इस बारे में उनसे कोई राय नहीं ली गई। पवार ने कहा कि उनकी और सुनेत्रा पवार की पार्टियां अलग हैं। यह उनकी पार्टी का आंतरिक फैसला होगा। इसलिए उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।
शरद पवार ने माना कि दोनों पार्टियों के विलय पर करीब चार महीने से बातचीत चल रही थी। उनके अनुसार इस बारे में राकांपा की ओर से अजीत पवार एवं राकांपा (शरदचंद्र पवार) की ओर से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल एवं वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे बातचीत कर रहे थे। पवार ने कहा कि अजीत पवार चाहते थे कि दोनों पार्टियों का विलय हो जाए, और वह भी (शरद पवार) इससे सहमत थे।
एनसीपी नेताओं के फैसले के साथ थे फडणवीस
सुनेत्रा पवार के पति एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विगत बुधवार को एक विमान दुर्घटना में निधन हो गया था। उनके निधन से उत्पन्न हुई रिक्ति की पूर्ति के लिए उनकी पार्टी ने अजीत पवार के स्थान पर उन्हें राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाने का निर्णय किया।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राकांपा नेताओं के फैसले के साथ थे। इसके बाद ही राकांपा विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना गया, और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिलवाई गई। अब उनके द्वारा खाली गई राज्यसभा की सीट पर उनके ज्येष्ठ पुत्र पार्थ पवार को चुनकर भेजा जा सकता है।

