सागर-दमोह मार्ग पर हादसा : बेकाबू 22 चक्का कंटेनर ढाबे में घुसा, SUV कार पर पलटा
सागर। सागर-दमोह मार्ग पर शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ । रात 11:45 बजे सागर से दमोह की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार 22 चक्का कंटेनर (MP 34 ZE 6054) अनियंत्रित होकर विनायक ढाबे में जा घुसा। कंटेनर ढाबे के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए वहां खड़े एक अन्य ट्रक से जा टकराया और फिर पास ही खड़ी एसयूवी (SUV) गाड़ी पर पलट गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया गया कंटेनर का ड्रावइर नशे में बताया जा रहा है। बाल-बाल बचे लोग, कंडक्टर को आई चोट हादसे के वक्त ढाबे पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि जिस वक्त कंटेनर पलटा, एसयूवी के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। टक्कर में कंटेनर के कंडक्टर को हाथ में गंभीर चोट आई है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

