सागर में संत शिरोमणी गुरु रविदास महराज की जन्मजयंती को लेकर प्रेस वार्ता संपन्न
सागर। अहिरवार महासभा के तत्वाधान में संत शिरोमणी गुरु रविदास महराज की 649 जन्मजयंती समारोह को लेकर आज सिविल लाइन स्थित निजी होटल प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें रविदास महराज जी जयंती चल समारोह शोभा यात्रा को लेकर जानकारी दी गई जिसमें बताया कि सागर जिले के अहिरवार समाज की माताएं बहने बुजुर्ग कर्मचारी गण राजनीतिक गण साधु संत महात्मा एवं तथा सर्व समाज के अनुयाई रविवार को सुबह 11 बजे से कजलीबन मैदान से प्रारंभ हो कर डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को नमन करते हुए, राधा तिराहा कटरा मस्जिद होते हुए डॉ सर हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए पुनः उसी रास्ते से होते हुए कजलीबन मैदान में शोभायात्रा का समापन होग साथ ही सभी समाज का एवं सर्व समाज को आभार करेंगे।
कार्यक्रम संरक्षक धनसिंह अहिरवार, राकेश अहिरवार
अध्यक्ष काशीराम अहिरवार, सचिव प्रदीप अहिरवार, मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज, कोषाध्यक्ष डॉ राजकुमार, उपाध्यक्ष शंकरलाल माते, कालू माते, दीपक माते, महामंत्री भगवानदास ठेकेदार, मुकेश रोहित, सीताराम, अशोक चौधरी, आनंद, चतुर्भुज अहिरवार, गंगाराम चौधरी।

