सागर के गौरव का विषय: नितिन चौरसिया को शतरंज का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
सागर। सागर एवं मध्य प्रदेश के लिए यह अत्यंत गौरव और सम्मान का क्षण है कि नितिन चौरसिया, सचिव – जिला शतरंज संघ, सागर को भुवनेश्वर में आयोजित FIDE के विश्व स्तरीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन — Chess Mahakumbh | International Conference on Social & Educational Chess में आमंत्रित किया गया। यह आमंत्रण सागर जिले में शतरंज के विकास हेतु “उनके निरंतर प्रयासों, समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व के कारण सागर जिला आज शतरंज के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना पाया है।”
FIDE नेतृत्व एवं विश्व शतरंज जगत की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक सम्मेलन का आयोजन FIDE (World Chess Federation) के तत्वावधान में किया गया, जिसमें विश्व शतरंज जगत के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही श्री अर्कादी द्वोरकोविच अध्यक्ष, FIDE जिन्होंने सम्मेलन का उद्घाटन किया तथा “2026 : Year of Educational Chess” की वैश्विक पहल पर प्रकाश डाला। FIDE Chairperson / वरिष्ठ पदाधिकारीगण जिनकी उपस्थिति ने सामाजिक एवं शैक्षिक शतरंज को वैश्विक स्तर पर सशक्त करने की दिशा को और मजबूती प्रदान की। ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पाँच बार के विश्व शतरंज चैंपियन जिनकी सहभागिता ने सम्मेलन को अपार प्रेरणा, प्रतिष्ठा और अंतरराष्ट्रीय पहचान प्रदान की।
मध्य प्रदेश से गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व
इंटरनेशनल मास्टर अक्षत काम्परियाजी Convener – MP ADOCH Chess Committee मध्य प्रदेश में शतरंज के संरचित विकास, स्कूल–कॉलेज स्तर पर शतरंज के विस्तार तथा Social & Educational Chess की अवधारणा को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका। श्री नितिन चौरसिया सचिव – जिला शतरंज संघ, सागर एक समर्पित शतरंज प्रोत्साहक, जिनके नेतृत्व में सागर जिला मध्य प्रदेश के सबसे सक्रिय और संगठित शतरंज जिलों में स्थापित हुआ।
सागर जिले में शतरंज की ऐतिहासिक प्रगति
समर्पित नेतृत्व एवं सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप: पिछले 4 वर्षों में 100+ शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन, 50+ रेटेड खिलाड़ियों का विकास, शतरंज प्रशिक्षकों के लिए रोज़गार के बेहतर अवसर, बच्चों एवं युवाओं में अनुशासन, तार्किक सोच और आत्मविश्वास का विकास, एक सशक्त ग्रासरूट शतरंज इकोसिस्टम की स्थापना।
सागर संभाग में शतरंज के विकास में जिला कलेक्टर संदीप जीआर का मार्गदर्शन एवं सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा है। उनके प्रोत्साहन से शतरंज को शैक्षणिक विकास के प्रभावी माध्यम के रूप में बढ़ावा मिला युवाओं को खेलों से जोड़ने हेतु सकारात्मक प्रशासनिक वातावरण तैयार हुआ सागर संभाग में खेल संस्कृति को नई दिशा मिली। संपूर्ण सागर शतरंज परिवार की ओर से FIDE नेतृत्व, ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, IM अक्षत काम्परिया, श्री नितिन चौरसिया एवं कलेक्टर श्री संदीप G.R. को हार्दिक आभार एवं शुभकामनाएँ। आप सभी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से सागर एवं मध्य प्रदेश निश्चय ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज मानचित्र पर और अधिक मजबूती से उभरेगा ।

