सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नगर निगम स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ।
सागर। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों के बीच कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें युवाओं ने शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य जिले की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी श्री डॉ. अनिल तिवारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने खिलाड़ियों से मैदान पर परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर दोनों अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी आदित्य पांडे, सचिन पंडित, रोहित करोसिया, पीयूष पांडे एवं पीयूष सैनी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों और आयोजकों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
उद्घाटन अवसर पर डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि देश की हर छिपी हुई खेल प्रतिभा को उचित मंच मिले। सांसद खेल महोत्सव इसी सोच को साकार करने का माध्यम है, जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार होते हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन उद्घाटन मैच पानी और अंबेडकर वार्ड के बीच खेला गया, जिसमें अंबेडकर वार्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला सुंदर लाल मेमोरियल स्कूल और गौर नगर मकरोनिया के बीच हुआ, जिसमें गौर नगर मकरोनिया की टीम ने 3 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। तीसरे मैच में थंडर 11 और मोराजी स्कूल आमने-सामने रहे, जहां मोरा जी स्कूल ने 8 विकेट से जीत हासिल की। वहीं चौथा मैच रॉयल किंग और एसपीएस के बीच खेला गया, जिसमें एसपीएस ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

