सागर में श्रद्धांजलि योजना से दो और परिवार हुए लाभान्वित, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सौपा अनुकंपा पत्र
सागर। श्रद्धांजलि योजना के तहत दिवंगत परिवारों को आर्थिक और सामाजिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से आज कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा दो परिवारों को और अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
दमोह जिले के जबलपुर नाका, शक्ति नगर निवासी निश्चय आदर्श एवं नरयावली निवासी मानवेंद्र चौधरी को कलेक्टर संदीप जी.आर. के द्वारा श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। यह नियुक्ति निश्चय आदर्श एवं मानवेंद्र चौधरी के परिवार को राहत देने का कार्य करेगी, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को शासकीय सेवा काल के दौरान खोया है।
निश्चय आदर्श एवं मानवेंद्र चौधरी को जेल पहरी के पद पर यह नियुक्ति उनके दिवंगत परिजन की सच्ची श्रद्धांजलि देने के रूप में दी गई है। नियुक्ति पत्र प्राप्त कर श्री निश्चय आदर्श एवं मानवेंद्र चौधरी और उनके परिवार ने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस नियुक्ति से परिवार को राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विवेक के.वी., जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कलेक्टर संदीप जीआर की पहल पर चलाई जा रही श्रद्धांजलि योजना की सराहना मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कर चुके हैं और सारे प्रदेश में इस योजना को लागू कराने की बात की गई हैं।


