सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के युवा नवप्रवर्तक उत्कर्ष सेन और कृष्णा जैन ने एशिया के सबसे बड़े AI समिट में भारत का नाम रोशन किया है। हैदराबाद में आयोजित इस प्रतिष्ठित समिट में उन्होंने जापान और चीन सहित 21 देशों के प्रतिभागियों के साथ प्रतिस्पर्धा की। उत्कर्ष सेन (Founder) और कृष्णा जैन (Co-Founder) ने हाइड्रोपोनिक्स के लिए कचरा पुनः उपयोग पर आधारित एक अभिनव AI प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य कचरे को उपयोगी संसाधन में बदलकर पर्यावरण संरक्षण और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देना है। उनके इस नवाचार को केवल 11 अन्य देशों के साथ अगले चरण के लिए चुना गया है, जो दिसंबर 2026 में आयोजित होगा। सागर जैसे छोटे शहर से वैश्विक मंच तक पहुँचना यह साबित करता है कि नवाचार और मेहनत से बड़ी उपलब्धियाँ हासिल की जा सकती हैं।

