Sunday, December 7, 2025

सागर के चाँदवर ग्राम में हुई दोहरी हत्या मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Published on

spot_img

सागर के चाँदवर ग्राम में हुई दोहरी हत्या मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सागर। थाना सानौधा पुलिस द्वारा ग्राम चांदवर में हुई हत्या के प्रकरण में नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को शरीर संबंधी अपराधों में तत्परता से कार्यवाही कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 29.11.2025 को फरियादी अभिषेक पिता हरिदास धानक उम्र 24 साल निवासी ग्राम चांदवर थाना सानौधा द्वारा थाना सानौधा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह मजदूरी करके अपने घर वापस आ रहा था कि जैसे ही मैं यात्री प्रतिक्षालय के पास ग्राम चांदवर में तिराहा पर पहुंचा तो सचिन धानक एवं सुरेश धानक ने जमीन संबंधि विवाद को लेकर मेरे छोटे भाई दीपेश एवं आशिक उर्फ आकाश को जान से मारने की नियत से चाकू से जान से मारने की नियत से मारपीट की जिससे उसके दोनो भाई दीपेश व आकाश उर्फ आसिक गंभीर रूप से घायल हो गये जिनकी उपचार के दौरान मेडीकल कालेज सागर मे मृत्यु हो गई।
प्रकरण पर से थाना सानौधा में अपराध क्रमांक 356/25, खण्ड – 109 , 296(a) , 118(1) , 351(2), 3(5) बीएनएस बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण पंजीबद्ध होने उपरांत दोनों आहत दीपेश धानक एवं आकाश उर्फ आशिक धानक की दौरान ईलाज के मृत्यू होने से प्रकरण में खण्ड 103(1) बी एन एस का ईजाफा किया गया ।

आरोपीगण की गिरफ्तारी

विवेचना के दौरान आरोपीगणो की तलाश ग्राम चांदवर एवं मिलने वाले संभावित स्थानों पर की गई। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 29.11.2025 को आरोपी सचिन पिता सुरेश धानक उम्र 19 साल , आरोपी सुरेश पिता कलू धानक उम्र 50 साल दोनों निवासी ग्राम चांदवर को ग्राम चांदवर से विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त चाकू रक्तरंजित कपड़े जप्त किए गए।
फरियादी पक्ष द्वारा एक आवेदन पत्र आरोपियों के नाम बढ़ाने के संबंध में दिया गया है जिसकी जांच कर साक्ष्य एकत्रित कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
प्रकरण में गिरफ्तार दोनों
आरोपीगण को आज दिनांक 30.11.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आदेशानुसार उन्हे केन्द्रीय जेल सागर में निरुद्ध किया गया।

नेतृत्व एवं टीम कार्य

उक्त कार्यवाही में श्रीमान

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लोकेश कुमार सिन्हा

एस.डी.ओ.पी. देवरी– शशिकांत सरेआम
का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त रहा।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सानौधा निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा:
1. उनि. बालाराम छारी
2. सउनि मुलायम सिंह मरावी
3. सउनि शेषनारायण दुबे
4. प्रआ. राजेश पाण्डेय
5. प्रआर विष्णु प्रसाद
06 प्रआर. पुरुषोत्तम दास
07 जगदीश
08. प्रवीण
09. देवेन्द्र

सागर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण हेतु सदैव तत्पर है।

Latest articles

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए तीन हाई-टेक ऐप

खाद्य में शुरू हुई डिजिटल मॉनिटरिंग क्रांति, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लॉन्च किए...

More like this

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही

थोक पॉलीथिन विक्रेता के गोदामों से 100 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जप्त, निगमायुक्त की कार्यवाही सागर।...

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

79वां होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया सागर। 79वें होमगार्ड तथा...

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में हुई भाषण प्रतियोगिता

गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में...