लोकायुक्त टीम ने तहसील के बाबू को 3 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा,चाय की टपरी पर किया ट्रैप
बालाघाट। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लगातार जारी है और लगभग हर सप्ताह लोकायुक्त टीम किसी न किसी विभाग में रिश्वत लेते कर्मचारियों को पकड़ रही है। इसी क्रम में ताज़ा मामला बालाघाट जिले से सामने आया है, जहां तहसील कार्यालय बिरसा में पदस्थ एक बाबू को रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया।
लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने बाबू राजकुमार रामटेके को 3 हजार रुपये की रिश्वत स्वीकार करते ही गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई फरियादी संतोष ढेकवार की शिकायत के आधार पर की गई थी।
शिकायत में संतोष ने बताया था कि उसके खिलाफ जेल में बंद एक व्यक्ति ने जमीन को लेकर झूठा मामला दर्ज करवा दिया था। इसी केस को खत्म कराने के नाम पर, आरोप के अनुसार, बाबू राजकुमार रामटेके ने 5 हजार रुपये की मांग की थी। संतोष के बार-बार आग्रह करने पर रकम घटाकर 3 हजार रुपये तय हुई।
लोकायुक्त ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैप की तैयारी की और 11 दिसंबर, गुरुवार को फरियादी को रुपये लेकर भेजा। बाबू ने पैसे लेने के लिए तहसील कार्यालय परिसर के बाहर स्थित चाय की टपरी पर बुलाया। जैसे ही उसने रकम हाथ में ली, पहले से तैयार टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ लिया।
कार्रवाई के बाद लोकायुक्त ने संबंधित प्रकरण में आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।


