केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न
सागर। प्रदेश भर में केसरवानी तरुण सभा करेगा परिवार मिलन समारोह का आयोजन
केसरवानी वैश्य तरुण सभा प्रदेश अध्यक्ष विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में आयोजित की गई जिसमें मुख्य रूप से केसरवानी राष्ट्रीय महिला महामंत्री सुनीता गुप्ता जी, दमोह नगर सभा अध्यक्ष लखन गुप्ता जी, तरुण सभा अध्यक्ष दीपक केसरवानी जी उपस्थित रहे
तरूण सभा के सदस्य बंटी गुप्ता के निवास पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विकास केसरवानी ने कहा कि आगामी सन 2026 में प्रदेश भर में केसरवानी वैश्य तरुण सभा परिवार मिलन कार्यक्रम एवं युवा अधिवेशन का करेगा आयोजन जिसमें मुख्य रूप से समाज में घटती युवाओं की भागीदारी, युवाओं द्वारा अन्य समाजों में की जा रही शादियां एवं अन्य विषयों पर युवा अधिवेशन आयोजित होगा।
बैठक में रजत केसरवानी साहिल केसरवानी आशीष गुप्ता अमित केसरवानी आदि युवा साथी उपस्थित रहे।

