कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा कार्यवाही करते हुए श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। नगर निगम के द्वारा धार्मिक स्थल के सामने मौजूद जगह पर शौचालय निर्माण कराया जा रहा था जिसका विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध किया गया। कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त निर्माण पर रोक लगाने की कार्यवाही की गई एवं नगर निगम को निर्देश दिए गए की अन्यत्र कहीं उपयोगी जगह पर शौचालय निर्माण करें।

