विधायक लारिया ने चांदामऊ आगजनी की घटना की सूक्ष्मतम जांच कराने एवं आगजनी नुकसान का मुआवजा दिलाने के दिए निर्देश
(विधायक स्वेच्छानुदान से 50 हजार की मदद, इलाज में हरसंभव सहायता एवं मुख्यमंत्री से सहायता राशि स्वीकृत कराने किया आश्वस्त)
सागर। नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मंगलवार को चांदामऊ पहुंचकर आगजनी में मृतक कार्तिक आठिया एवं अनुज आठिया के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का हाथ बढ़ाया है।
नरयावली विधानसभा के ग्राम चांदामऊ आगजनी की घटना ने एक नया मोड़ ले लिया है जिसमें एक ही परिवार के दो भाइयों की आगजनी से मृत्यु हो गई है और बहन साक्षी आठिया गंभीर रूप से निजी अस्पताल में इलाजरत है। घटना में गंभीर पीड़ित साक्षी आठिया ने होश में आने के बाद गांव के ही रहने वाले फहीम उर्फ छोटू खान पर घर में आग लगाने का आरोप लगाया है।
इसी क्रम में विधायक श्री लारिया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पीड़ित परिवार को मदद की भावना लिए चांदामऊ पहुंचे।
इस दौरान विधायक श्री लारिया ने पुलिस अधीक्षक सागर एवं एसडीओपी से दूरभाष पर चर्चा कर पीड़ित परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की बिंदुवार सूक्ष्मता से जांच कराने के निर्देश दिए।
विधायक श्री लारिया ने आगजनी में जले मकान एवं नुकसान का अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण कर मुआवजा दिलाए जाने के आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक श्री लारिया ने पीड़ित गरीब परिवार को आगजनी से नुकसान होने एवं दो सदस्यों की मृत्यु हो जाने पर मुख्यमंत्री महोदय से व्यक्तिगत मुलाकात कर आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कराने एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
विधायक श्री लारिया पीड़ित के इलाज में सहायता के साथ ही विधायक स्वेच्छानुदान से 50 हजार रू.आर्थिक मदद करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि नरयावली विधानसभा के ग्राम चांदामऊ में 10 दिन पूर्व रात्रि में हुई आगजनी की घटना में दो भाईयों की मृत्यु हो चुकी है। 8 दिसंबर को 14 वर्षीय कार्तिक आठिया और 14 दिसंबर को 18 वर्षीय अनुज आठिया का इलाज के दौरान निधन हो गया और बहिन साक्षी आठिया का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

