होटल ताज लेक फ्रंट में हुआ बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 समारोह
भोपाल। होटल ताज लेक फ्रंट बुधवार को सौंदर्य, सृजन और सम्मान के भव्य उत्सव का साक्षी बना, जब इंडियन ब्यूटी ऑर्गनाइजेशन की ओर से बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 समारोह का आयोजन किया गया। झील के शांत परिवेश और भव्य साज–सज्जा के बीच आयोजित इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने न केवल व्यवसायिक सफलता, बल्कि नवाचार, नेतृत्व और सृजनात्मकता को भी मंच प्रदान किया। समारोह की संयोजक ममता शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य उन व्यक्तित्वों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में नई मिसाल कायम की है और समाज के लिए प्रेरणा बने हैं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सीलेंसी टाइम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक हरिओम जटिया उपस्थित रहे, जबकि फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित हुईं। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने स्थानीय प्रतिभाओं और आयोजनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच उभरते कलाकारों और उद्यमियों को नई पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
प्रतिभावान व्यक्तित्व का हुआ सम्मान
अवार्ड समारोह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में चुने गए उद्यमियों, पेशेवरों और क्रिएटिव क्षेत्रों से जुड़े प्रतिभावान व्यक्तियों को मंच पर सम्मानित किया गया। तालियों की गूंज और रोशनी की चकाचौंध के बीच सम्मान पाने वाले चेहरों पर आत्मविश्वास और उपलब्धि की चमक साफ दिखाई दी।
फैशन शो में दिखे विविधता के रंग
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण फैशन डिजाइनर प्रवीण श्रीवास्तव द्वारा संयोजित भव्य फैशन शो विवाह रहा। अलग-अलग राउंड में प्रस्तुत इस फैशन शो में मॉडलों ने एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर परिधानों को आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर प्रस्तुत किया। इसमें विवाह से जुड़ी अलग अलग परंपराओं और रस्मों का कलेक्शन मॉडल्स में प्रस्तुत किया। इससे पहले हुए एक अलग शो में सबसे पहले ब्राइडल राउंड हुआ। इसके बाद वेस्टर्न राउंड हुआ। हर राउंड में रंगों, कट्स और फैब्रिक की विविधता ने दर्शकों को फैशन की नई परिभाषा से रूबरू कराया। पारंपरिक और आधुनिक शैली के सुंदर समन्वय ने शो को खास बना दिया। फैशन शो के दौरान रैम्प पर उतरती रोशनी, सधे हुए संगीत और मॉडलों की सधी हुई चाल ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया। दर्शकों ने हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया और तालियों के साथ उत्साह प्रकट किया।

