पुलिस अधीक्षक से शिवसेना ने की मुलाकात,एसडीओपी से मामले की जांच कराने की कही बात
सागर। बीते दिनों सानौधा थाना अंतर्गत चना टौरिया टोल नाके पर गौ रक्षक आशीष दुबे पर हुए हमले के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर कुछ दिन पहले शिवसेना राज्य संगठक मनी सिंह गुरौन नें पुलिस अधीक्षक सागर को ज्ञापन के माध्यम सानोधा थाने का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
जिसके बाद पुलिस ने घेराव ना करने की बात कहते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन शिवसेना को दिया था,10 दिसंबर को शिवसेना राज्य संगठक,मनी सिंह गुरौन,शिवसेना राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी,सहित अन्य सदस्यों ने सागर उप पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जांच अधिकारी को बदलने की बात कही,जिस पर उप पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी बदलने और एसडीओपी से मामले की जांच कराने सहित शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है,जिसके बाद शिवसेना ने आगामी घेराव को स्थगित कर दिया है।


