जरूआखेड़ा बस स्टैंड पर सनसनी: अज्ञात युवकों ने कंप्यूटर दुकान में लगाई आग, पूरी वारदात CCTV में कैद
सागर। जरूआखेड़ा जरुआखेड़ा में रात्रि 11:58 पर अज्ञात युवको द्वारा अदिति कंप्यूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें युवक साफ-साफ बोतल मैं पट्रोल लेकर दुकान की शटर के बाहर उड़ेलता दिख रहा है इसके साथ मैं पेट्रोल डालने वाला युवक भी आग में झुलसने से बच गया जो सीसीटीवी मैं साफ-साफ देखा जा सकता है।
https://www.facebook.com/share/v/1DnXskfx5L/
दुकान के मालिक देवेंद् विश्वकर्मा ने बताया की उसकी एक प्रिंटर कंप्यूटर के बिल और शोकेस आगं में जल गया जिसमें मुझे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है
समय रहते पा लिया आग पर काबू दुकान के मालिक
दुकान के ऊपर रहते हैं जिसके कारण समय रहते आग पर काबूपा लिया गया वरना बहुत बड़ी जनहानि होने की भी आशंका थी
अपराधियों के हौसले बुलंद चौकीअतर्गत स्टाफ की कमी के कारण आए दिन कई प्रकार की घटनाएं घटती रहती हैं दो दिन पहले पाली तिराहा स्थित बजरंगबली की मूर्ति से मुकुटचोरी की घटना भी हो चुकी है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है

