केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा सख्त, गृह मंत्रालय के इनपुट पर भोपाल और दिल्ली में बढ़ाए गए सुरक्षा इंतजाम
भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के आधार पर शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली—दोनों स्थानों पर सुरक्षा उपायों की समीक्षा कर अतिरिक्त इंतजाम लागू किए गए।
भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के चारों ओर अतिरिक्त बैरिकेडिंग की गई है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। वहीं, दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी निगरानी और सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को यह सूचना मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने केंद्रीय मंत्री से संबंधित जानकारियों में रुचि दिखाई है।
गृह मंत्रालय के पत्र में क्या कहा गया
गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबंध में आईएसआई द्वारा जानकारी जुटाने की कोशिशों से जुड़े संकेत प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर मंत्री की मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया और संभावित जोखिमों को ध्यान में रखते हुए आवश्यक बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों को उपयुक्त रूप से समायोजित करने पर जोर दिया गया है।
Z+ सुरक्षा के बावजूद अतिरिक्त कदम
शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा के दायरे में हैं। इसके बावजूद नए इनपुट मिलने के बाद केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को सुरक्षा और पुख्ता करने के निर्देश भेजे हैं। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और समन्वय के साथ व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं।


