संसद खेल महोत्सव: सागर में हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले मे संदीपनी विद्यालय सागर और सागर फीडर सेंटर की टीम बनीं विजेता
सागर। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत खेल परिसर सागर में आयोजित लोकसभा स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में अंडर-14 और सीनियर बालिका वर्ग के दो फाइनल मैच हुए, जिनमें सागर की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किए।
अंडर-14 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में संदीपनी विद्यालय एमएलबी क्रमांक 1 की टीम ने सिरोंज एकेडमी स्कूल की टीम को 4-0 से पराजित कर जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत से ही संदीपनी विद्यालय की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम को कोई खास मौका नहीं दिया। तेज पासिंग और सटीक फील्ड गोल की बदौलत टीम ने एकतरफा मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया।
सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में सागर फीडर सेंटर की टीम ने सिरोंज एकेडमी सीनियर टीम को 6-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। सागर फीडर केंद्र की खिलाड़ी पूरे मैच में हावी रहीं और लगातार गोल करते हुए दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
मैच के दौरान सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने खेल परिसर पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सांकेतिक शॉट मारकर फाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।
इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव के संयोजक अनिल तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, आशा लता सिलाकारी, विक्की विजय गौतम, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अर्पित पांडे, सागर लोकसभा क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता प्रभारी रवि सिंह ठाकुर, उमेश सिंह केवलारी, निकेश गुप्ता सहित आयोजन समिति के सदस्य, कोच, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

