सागर की बेटी ने रचा इतिहास: प्रतिभा सिंह बनीं नेशनल पिस्टल शूटिंग टीम में पहुंचने वाली पहली महिला
सागर। प्रतिभा सिंह ने दिल्ली में आयोजित 68वीं नेशनल पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम के लिए क्वालिफाई कर इतिहास रच दिया वे शूटिंग में नेशनल स्तर तक पहुंचने वाली सागर जिले की पहली महिला बन गई हैं 36 वर्ष की उम्र में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभा सिंह दो बेटियों की मां हैं उनके पति डॉ. अजय सिंह बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं प्रतिभा बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही आर्मी में जाने का शौक था लेकिन कम हाइट के कारण उनका यह सपना अधूरा रह गया इसके बाद शादी हो गई लेकिन पिस्टल शूटिंग के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ प्रतिभा ने अपने पति से चर्चा कर लाइसेंसी पिस्टल खरीदी और शूटिंग की शुरुआत की शादी के बाद जब उन्होंने शूटिंग एकेडमी ज्वाइन की तो उन्हें समाज की कई तरह की आलोचनाओं और तानों का सामना करना पड़ा।

