खजुराहो मे हुई कैबिनेट की बैठक में सागर लोकसभा क्षेत्र को मिली विकास की 4 सौगातें
सागर सांसद ने इन सौगातों पर आभार व्यक्त किया
सागर। खजुराहो में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सागर क्षेत्र को मिली चार बड़ी सौगातों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सौगाते सागर ही नहीं अपितु बुंदेलखंड के विकास के लिए ऐतिहासिक साबित होंगे।
इन महत्वपूर्ण सौगातों के लिए सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया और कैबिनेट बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब सांसद के पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल हुए, तब सांसद ने उनसे मिलकर इन निर्णयों के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लोकसभा क्षेत्र की जनता की ओर से उन्हें धन्यवाद दिया।
सागर लोकसभा क्षेत्र को इसमें चार बड़ी सौगात मिली है जिसमें सागर दमोह फोरलेन रोड का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत 2059.80 करोड़ है, साथ ही इस सौगात से बुंदेलखंड में रोड कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, इसके अलावा मसवासीग्रंट गढ़पहरा में दिल्ली- नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को मंजूरी मिली है यह हमारे लिए विशेष सौगात है इससे विशेष औद्योगिक प्रोत्साहन पैकेज लागू होगा और बड़े औद्योगिक विकास, भारी निवेश और युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित होंगे, केंद्र द्वारा विशेष आर्थिक सहायता से क्षेत्र के विकास में यह योजना गेमचेंजर साबित होगी, इसके साथ ही बीना में 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल का उन्नयन करते हुए 100 बिस्तर बनाने की स्वीकृति दी गई है जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा और ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होगी।
इन चार ऐतिहासिक उपलब्धियां के प्रति सांसद डॉ. वानखेड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।


