दिनदहाड़े हुई वारदात का पुलिस ने किया खुलासा,महिला से झपटी गई सोने की माला बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
सागर। सानौधा थाना क्षेत्र में एक महिला के गले से सोने की माला झपटकर फरार हुए दो युवकों को शाहपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की माला के साथ वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस के अनुसार फरियादी सियारानी लोधी मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे शाहपुर बाजार से खरीदारी कर पैदल अपने घर लौट रही थीं। जब वे गणेशगंज रेलवे पुलिया के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की माला छीनी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर बुधवार को पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया।
शाहपुर चौकी प्रभारी अशोक उपाध्याय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी पहचान संतोष उर्फ बिट्टू (31) और नरेश उर्फ दीपक (21), दोनों निवासी नरयावली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी संतोष उर्फ बिट्टू के खिलाफ पहले से चोरी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

