Thursday, December 25, 2025

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

Published on

खेलना हार नहीं, खेल जीवन का सबसे बड़ा शिक्षक – सांसद लता वानखेड़े

सागर। शहर के सिटी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का सोमवार को भव्य गरिमामय और ऐतिहासिक समापन हुआ। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि सागर जिले के युवाओं के लिए उत्सव, प्रेरणा और भविष्य की दिशा तय करने वाला मंच बनकर सामने आया। जैसे ही मंच से विजेता खिलाड़ियों के नाम पुकारे गए, पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट, भारत माता की जय के नारों और खुशी से गूंज उठा। खिलाड़ियों के चेहरों पर आत्मविश्वास, अभिभावकों की आंखों में गर्व और दर्शकों के उत्साह ने यह साबित कर दिया कि यह महोत्सव अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रहा। समापन समारोह प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमें खिलाड़ियों, अभिभावकों, खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में सिटी स्टेडियम को विशेष रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगे बैनर, पूरे परिसर को एक उत्सव के वातावरण में बदल रहे थे। मंच पर अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊंचाई प्रदान की।

समारोह में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्य अतिथि, कार्यक्रम की अध्यक्षता सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने की जबकि विशिष्ट अतिथियों में पूर्व मंत्री व खुरई विधायक भूपेन्‍द्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक हरिसिंह सप्रे, विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार, विधायक निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी, नगर निगम महापौर संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, संभाग आयुक्त अनिल सुचारी, कलेक्टर संदीप जी.आर., जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीर पंथी, हरवश सिंह राठौर, गृहस्‍थ संत पं. केशव गिरी जी महाराज, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष हरिराम सिंह ठाकुर, सांसद खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी अनिल तिवारी, विधानसभा स्तर के समस्त प्रभारी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन और मार्चपास्ट से हुआ शुभारंभ – कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्‍वती व भारत रत्‍न एवं पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद दीपक मेमोरियल स्कूल के छात्रों द्वारा भव्य मार्चपास्ट निकाला गया। मार्चपास्ट में खिलाड़ियों और एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन, एकता और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। कदमताल की एकरूपता और बच्चों का जोश देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल मंत्री का वर्चुअल संदेश – इसके पश्चात उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों और नागरिकों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया का वर्चुअल संदेश देखा और सुना। संदेश में खेलों को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की बात कही। प्रधानमंत्री ने युवाओं को खेल को जीवन का हिस्सा बनाने और देश के लिए गौरव लाने का आह्वान किया।

खेल हार-जीत नहीं, जीवन निर्माण का माध्यम’ – डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े

स्वागत भाषण में सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें गिरना नहीं, बल्कि गिरकर उठना सिखाता है। मैदान में हार जाना असफलता नहीं है, असली हार तब होती है जब हम प्रयास करना छोड़ देते हैं। उन्होंने कहा कि इस सांसद खेल महोत्सव में कोई हारने वाला नहीं है, यहां खड़े सभी खिलाड़ी भविष्य के विजेता हैं। उन्होंने सागर जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि सागर की धरती ने अनेक ऐसे खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। मार्शल आर्ट खिलाड़ी सोहेल खान, जूडो खिलाड़ी यामिनी मौर्य, मलखंब खिलाड़ी रुचि पाल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी क्रांति गौड़ का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने यहीं से शुरुआत कर आज देश का नाम रोशन किया है।

डॉ. वानखेड़े ने कहा कि सागर से केवल खिलाड़ी नहीं, बल्कि सितारे निकल रहे हैं। उन्होंने विभिन्न खेलों के माध्यम से मिलने वाले जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रिकेट टीमवर्क सिखाता व साझा प्रयास का महत्‍व सिखाता है, फुटबॉल अनुशासन और सामूहिक रणनीति का पाठ पढ़ाता है, वॉलीबाल समन्‍वय और संतुलन का पाठ पढ़ाता है रस्‍साकशी संघर्ष और दृढ़ता की सीख देता है, कुश्ती संघर्ष और धैर्य का संदेश देती है, एथलेटिक्स धीरज और गति का संतुलन सिखाता है, हॉकी साहस और लक्ष्य पर एकाग्रता का खेल है, कबड्डी शक्ति और रणनीति का संगम है, बैडमिंटन त्वरित निर्णय का महत्व बताता है और शतरंज सोच व बुद्धिमत्ता को निखारता है। उन्होंने सांसद खेल महोत्सव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच का साकार रूप बताते हुए कहा कि ‘खेलो इंडिया’ अभियान ने गांव-गांव और शहर-शहर की प्रतिभाओं को मंच दिया है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में खेल अधोसंरचना और खिलाड़ी कल्याण योजनाओं की भी उन्होंने सराहना की।

विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान – इसके बाद कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और अन्य अतिथियों द्वारा विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा – समारोह के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। सांस्‍कृतिक नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं मलखंब प्रतियोगिता में बच्चों के अद्भुत करतबों ने सभी को हैरान कर दिया। खिलाड़ियों के संतुलन, शक्ति और कौशल की हर किसी ने सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा आंठो विधानसभाओं की 240 टीमों के विजेता, उपविजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफी, मेडल व शील्‍ड प्रदान किये गए साथ हि खेल महोत्‍सव में भाग लेने वाले खिलाडि़यो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

कार्यक्रम में रामेश्‍वर नामदेव, मुकेश तिवारी, रविसिंह ठाकुर, कैलाश चौरसिया, उमेश सिंह केवलारी, आशालता सिलाकारी, निकेश गुप्‍ता, विक्‍की विजय गौतम, संतोष ठाकुर, मनीष नेमा का विशेष सहयोग रहा।

Latest articles

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है – मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। अभ्युदय मध्यप्रदेश...

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका

चांदामऊ अग्निकांड पर मानव अधिकार आयोग की सख्ती, जांच में खामियों की आशंका सागर। नरयावली...

More like this

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण

दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत संभाग कमिश्नर का सागर-बंडा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण सागर। दुग्ध उत्पादन...

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है – मंत्री गोविंद राजपूत

बुंदेलखंड उद्योग इकाईयों का हब बन रहा है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। अभ्युदय मध्यप्रदेश...

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया दावा

बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बयान फिर सुर्खियों में, ताजमहल को लेकर किया...