सागर शहर की यातायात व्यवस्था एवं स्वच्छता में बाधक कटरा बाजार में सड़क पर लगाई गई दुकानों की सामग्री जप्त
सागर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने और बाजार क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार सुबह नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने कटरा बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर अस्थाई दुकान लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई तथा फुटपाथ एवं सड़क पर फैली दुकान सामग्री को निगम दल द्वारा मौके पर ही जप्त कर लिया गया।
निगमायुक्त ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अतिक्रमण के कारण नागरिकों को आवागमन में कठिनाई होती है और यातायात प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि सड़क एवं फुटपाथ पर स्थाई निर्माण कर दुकानें लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। कोई भी व्यक्ति यदि बाजार क्षेत्र में स्थाई रूप से ढांचा खड़ा कर व्यापार करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और संबंधित सामग्री जप्त की जाएगी।
श्री खत्री ने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में निर्धारित पीली लाइन के पीछे ही अस्थायी रूप से दुकान लगाई जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि दुकान लगाने के बाद शाम के समय पूरी सामग्री एवं हाथठेला वापस घर ले जाना अनिवार्य है। बाजार में रातभर किसी भी प्रकार का ठेला, गुमटी या सामग्री छोड़ने पर निगम प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगा।
निगमायुक्त ने बताया कि शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण से जहां जाम की स्थिति बनती है, वहीं स्वच्छता की व्यवस्था भी प्रभावित होती है। ऐसे में शहर को साफ-सुथरा रखने और यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए सभी दुकानदारों का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन का उद्देश्य किसी व्यक्ति को परेशान करना नहीं है, बल्कि शहर की व्यवस्था को और बेहतर बनाना है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान निगम की अतिक्रमण टीम एवं स्वच्छता शाखा के कर्मचारी भी मौजूद रहे। टीम द्वारा बाजार में पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की समझाइश भी दी गई।


