अब MP के इस जिले से युवक को निरवस्त्र कर पीटने का वीडियो हुआ वायरल पुलिस जुटी जांच में
जबलपुर। जबलपुर में एक युवक के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। वायरल फुटेज में युवक को निर्वस्त्र अवस्था में लात-जूते और घूंसों से पीटते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह घटना अधारताल थाना क्षेत्र की है, हालांकि पुलिस की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। अभी तक पीड़ित या उसके परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार डरे हुए हैं, जिसके चलते वे सामने आने से बच रहे हैं।
वीडियो में नजर आ रहा है कि तीन से चार लोग एक कमरे के भीतर युवक को बंधक बनाए हुए हैं। आरोप है कि पहले उसके कपड़े उतरवाए गए और फिर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आशंका जताई जा रही है कि यह वीडियो दबंगई दिखाने और इलाके में डर का माहौल बनाने के उद्देश्य से बनाया गया हो।
सोशल मीडिया पर आक्रोश
वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस घटना को कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाला बताया। लोगों का कहना है कि इस तरह खुलेआम हिंसा कर वीडियो वायरल करना अपराधियों के बढ़ते हौसलों की ओर इशारा करता है।
पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
पुलिस का कहना है कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट से वीडियो साझा किया गया है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसी आधार पर आरोपियों और घटना से जुड़े अन्य तथ्यों की पहचान की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

