मोतीनगर पुलिस की अपराध के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाहियां, मारपीट-तोड़फोड़, नाईट कॉम्बिंग अभियान एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरो की धरपकड़
सागर। दिनांक 13–14.12.2025 को थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में त्वरित, प्रभावी एवं सराहनीय कार्यवाही करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया।
पुलिस के अनुसार
01. दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़-फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
दिनांक 13.12.2025 को फरियादी विवेक पिता गिरीराज जैन, उम्र 44 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर वार्ड, माता मढ़िया के सामने, सागर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित करता है। रात्रि करीब 08:40 बजे आरोपीगण दुकान पर आए, कांच के गेट एवं सीट में तोड़-फोड़ की, छुरा लहराया, शराब पीने के लिए पैसे मांगे, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना में लगभग 7000/- रुपये का नुकसान हुआ।
रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(2), 119(1), 296(ए), 324(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई त्वरित कार्यवाही में आरोपीगण—
1. लखन उर्फ छुट्टू पिता सुंदरलाल पटेल, उम्र 22 वर्ष
2. राम उर्फ बड्डू पिता सुंदरलाल पटेल, उम्र 21 वर्ष
3. आदि उर्फ आदित्य पिता हल्काई रैकवार, उम्र 20 वर्ष
(सभी निवासी बाहुबली कॉलोनी, सागर)
तथा एक विधि विरुद्ध बालक (उम्र 15 वर्ष) को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त छुरा जप्त किया गया।
02. नाईट कॉम्बिंग अभियान के दौरान वारंटियों एवं कटरबाजों पर कार्यवाही
प्रदेशव्यापी नाईट कॉम्बिंग ऑपरेशन के अंतर्गत थाना मोतीनगर क्षेत्र में फरार व्यक्तियों, स्थाई वारंटियों एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।
इस दौरान 02 स्थाई वारंटी एवं 08 गिरफ्तारी वारंटी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। साथ ही थाना क्षेत्र के रिकॉर्डधारी कटरबाजों एवं गुण्डा बदमाशों की भी सघन चेकिंग की गई।
03. ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का आरोपी गिरफ्तार, ट्रॉली जप्त
दिनांक 10.12.2025 को फरियादी ऋतुराज यादव पिता सीताराम यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी शास्त्री वार्ड, पगारा रोड, सागर की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का मामला धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 14.12.2025 को आरोपी
अनुराग पिता भाव सिंह रजक, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम गेहूरास थाना गैरतगंज जिला रायसेन (हाल निवासी रत्नागिरी, अयोध्यानगर, भोपाल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से कीमती 80,000/- रुपये की ट्रॉली जप्त की गई है। चोरी गए ट्रैक्टर के संबंध में पूछताछ जारी है।
सराहनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी/कर्मचारी
निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत (थाना प्रभारी मोतीनगर)
उप निरीक्षक/सउनि शिवम दुबे, जय सिंह, नंदराम सिंह, भारत सिंह, माधव सिंह प्रधान आरक्षक अरुण दुबे, नदीम शेख, अजय सिंह, शहेब बेग, सुभार्ष मोर्य, राजेश लोधी आरक्षक अंचल, दिनेश, सोमवीर, गुड्डू शर्मा, दीपक, पवन थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही से क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख़्त एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी

