थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा अपहृता नाबालिग बालिका (उम्र 17 वर्ष) को त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल दस्तयाब किया गया
सागर। दिनांक 11.12.2025 को फरियादी जितेन्द्र पटेल पिता भागीरथ काछी पटेल, उम्र 42 वर्ष, निवासी छोटा करीला, संत रविदास वार्ड, मीठा कुआँ के पास, सागर द्वारा थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी बड़ी पुत्री उम्र 17 वर्ष, कक्षा 12वीं की छात्रा है, जो रविशंकर स्कूल में अध्ययनरत है। बालिका प्रतिदिन की तरह माता लक्ष्मी अगरबत्ती फैक्टरी के पास स्थित कोचिंग जाने हेतु शाम लगभग 06:30 बजे घर से निकली थी।
फरियादी द्वारा शाम लगभग 07:30 बजे कोचिंग पहुंचकर बालिका के संबंध में पूछताछ की गई, जहाँ कोचिंग संचालक द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका उस दिन कोचिंग नहीं आई। परिजनों द्वारा आसपास एवं रिश्तेदारी में काफी तलाश करने के बाद भी बालिका का कोई पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका व्यक्त की गई।
उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी एवं सूचना तंत्र को सक्रिय कर संभावित स्थानों पर सघन तलाश एवं पतारसी की गई। निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप अपहृता नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर विधिसम्मत कार्यवाही उपरांत परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
थाना मोतीनगर पुलिस की इस त्वरित एवं संवेदनशील कार्यवाही से परिजनों ने राहत की सांस ली एवं पुलिस की सराहना की।
पुलिस टीम में
1. निरीक्षक जसवंत राजपूत – थाना प्रभारी, मोतीनगर
2. उप निरीक्षक सत्यभामा मिश्रा
3. सहायक उप निरीक्षक राकेश भट्ट
4. प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र शर्मा
5. प्रधान आरक्षक नदीम शेख

