कोतवाली इलाके में बदमाशों का उपद्रव, पीड़ितों से मिले समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, IG को ज्ञापन होगा
सागर : संभागीय मुख्यालय सागर के सिटी कोतवाली इलाके में शनिवार की रात को कटरा से विजय टाकीज माता मढिया के बीच आधा दर्जन बदमाशों द्वारा चाकूबाजी और कटर बाजी से दहशत फैलानी और तोड़फोड़ की घटना से जनता में नाराजगी बनी है। आज रविवार को समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर, भाजपा मंत्री देवेंद्र फुसकेले सहित अनेक लोग पीड़ित परिवार से मिलें । स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ते अपराधों के खिलाफ नागरिक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में 15 दिसंबर को आईजी को ज्ञापन देने और धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
यह हुआ था
13 दिसबर 2025 शनिवार को माता मढ़िया तिराहा पर रात्रि में 8.30 बजे कटरबाज गैंग बदमाशों ने आतंक फैला कर लोगों के ऊपर घातक हमले किये। विवेक जैन की दुकान तोड दी चाकुओं से कॉच तोड़ दिया एवं जान से मारने की धमकी दी एवं आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ की । राह चलते हुये राहगीरों पर भी हमला किया। आटो रिक्शों में तोडफोड़ की मोटर साईकिल पर जा रहे लोगों पर हमला किया महिलायें एवं बच्चों पर भी हमला किया।
पापुलर दुबैको परिवार के बेटे दीपक जैन पिता श्री रमेश जैन पर चाकुओं से हमला किया। जब पीडित पक्ष के लोग कोतवाली पहुँचे तो कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया। और क्षेत्र को हवाला देकर गुमराह करते रहे। यह हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है।
15 दिसंबर को ज्ञापन
सोमवार को आई.जी आफिस के सामने ठीक 3 बजे धरना प्रदर्शन करेंगे। सागर शहर में खुलेआम दारू, गांजा, एवं मेडीकल स्टोर पर नशे की गोली बिक रही है इनको रोकने औरअपराधियों को शीघ्र गिरफतार करने आदि को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा
प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भाजपा जिला मंत्री देवेन्द्र फुसकेले, राकेश राय पूर्व पार्षद, कांग्रेस नेता रामकुमार पचौरी, विकास बेलापुलकर, प्रभात जैन पूर्व पार्षद, शिखर कोठिया (अध्यक्ष-व्यापारी संघ सागर), विनीत जैन (ताले वाले) जयंती पोडे, श्रीमति विमला प्रजापति श्रीमति कमला पटैल, कल्लू पोंडे, कमलेश तिवारी, विवेक जैन, धनराज पटैल, कुंदन विश्वकर्मा, चंन्द्रभान सिंह बांधा वाले नंदन पटैल अमित पटैल, चेतन पांडे, अंबिका यादव, श्री भानू प्रसाद शुक्ला जी, श्री मेहश सेन, त्रिभुवन शुक्ला, अरूण मिश्रा, राजेश जैन किराना, बाबू किराना, शीलचंद जैन, लालचंद जैन, कन्हैयालाल जैन, सचिन जैन, विनोद जैन एवं समस्त वार्डवासी मोतीनगर एवं चन्द्रशेखर वार्ड के लोगों ने सभी से शहरवासियों से की है।
दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़-फोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने फरियादी विवेक पिता गिरीराज जैन, उम्र 44 वर्ष, निवासी चंद्रशेखर वार्ड, माता मढ़िया के सामने, सागर की रिपोर्ट पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विवेक जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह एमपी ऑनलाइन की दुकान संचालित करता है। रात्रि करीब 08:40 बजे आरोपीगण दुकान पर आए, कांच के गेट एवं सीट में तोड़-फोड़ की, छुरा लहराया, शराब पीने के लिए पैसे मांगे, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। उक्त घटना में लगभग 7000/- रुपये का नुकसान हुआ। रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(2), 119(1), 296(ए), 324(2), 351(3), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

